Gmail Down: थोड़ी देर सर्वर डाउन होने से मचा हाहाकार! जीमेल यूजर्स हो गए परेशान, जानें क्या रही वजह
Gmail Down: रोजाना इस्तेमाल होने वाली मेल यानि जीमेल के सर्वर में थोड़ी देर दिक्कत आने से कामकाज ठप हो गया. जीमेल यूजर्स परेशान हो गए कि आखिर उनकी मेल जा क्यों नहीं रही है. थोड़ी देर बाद पता चला कि जीमेल का सर्वर डाउन हो गया है जिस वजह से ये दिक्कतें आ रही हैं.
गूगल की ई-मेल सर्विस जी-मेल को ओपन करने में कई यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. डेस्कटॉप और ऐप दोनों पर जी-मेल की सर्विस प्रभावित हुई है. ऑफिस में काम कर रहे लोग भी काफी देर तक सर्वर आने का इन्तजार करते रहे. कुछ लोगों ने सोचा कि उनका इंटरनेट या वाईफाई काम नहीं कर रहा है.
Gmail Down होने से कौन से यूजर्स हुए प्रभावित
वर्किंग लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए जिनका काम बिना जीमेल के नहीं हो सकता है. रोज न जाने करोड़ों मेल इधर से उधर हर सेकेण्ड ट्रांसफर होती है. कोई अपने महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स भेजता है तो कोई इन्हें जीमेल से डाउनलोड करता है. जीमेल का सर्वर डाउन होने से करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं.
डेस्कटॉप और ऐप दोनों पर जी-मेल की सर्विस प्रभावित हुई है. गूगल की सर्विस क्यों डाउन है इसका अभी कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है. दुनियाभर के यूजर्स को जी-मेल पर मैसेज रिसीव और सेंट करने में दिक्कत आ रही है.
दुनिया भर में 1.5 बिलियन हैं जीमेल यूजर्स
जी-मेल की एंटरप्राइज सेवाएं भी फिलहाल प्रभावित हैं. जी-मेल, जिसके दुनिया भर में 1.5 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं, 2022 के शीर्ष डाउनलोड किए गए ऐप्स में से है. जी-मेल Google द्वारा दी जाने वाली एक ई-मेल सर्विस है और गूगल मेल का संक्षिप्त रूप है.
इसे भी पढ़ें: Electric Blanket: अब नहीं होंगी रातें लंबियां! ठंडी में गर्म बेडशीट का लीजिये मजा, जानें कीमत
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट