Go noise Smartwatch: दमदार बैटरी के साथ आ गई ColorFit Pro स्मार्टवॉच, हेल्थ का रखेगी ख्याल, जानें फीचर्स

 
Go noise Smartwatch: दमदार बैटरी के साथ आ गई ColorFit Pro स्मार्टवॉच, हेल्थ का रखेगी ख्याल, जानें फीचर्स

Go noise Smartwatch: यह 30 मिनट में 50 परसेंट तक की चार्जिंग उपलब्ध कराती है. स्मार्टवॉच में डिस्प्ले फीचर्स को चलाने के लिए टच टू वेक और पॉम कंट्रोल भी शामिल है. इस स्मार्टवॉच में AMOLED 1.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस भी है.

इसमें InstaCharge™ टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इसके जरिए वॉच को एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है. कंपनी का वादा है कि नया नॉइज़ कलरफिट प्रो 4 सिंगल चार्ज पर 7 दिनों की बैटरी लाइफ देगा और फास्ट चार्जिंग के लिए इंस्टाचार्ज फीचर के साथ आता है. आइये जानते हैं इसकी खूबियां क्या हैं.

WhatsApp Group Join Now
Go noise Smartwatch: दमदार बैटरी के साथ आ गई ColorFit Pro स्मार्टवॉच, हेल्थ का रखेगी ख्याल, जानें फीचर्स
Noise ColorFit Pro

Go noise Smartwatch की क्या है खूबियां

ये पांच कलर में उपलब्ध है जिसमें ब्लैक, पिंक, ब्लू, वाइन और टील कलर में उपलब्ध है. इसकी ब्लूटूथ रेंज 18 मीटर है. ColorFit Pro 4 Alpha में हार्ट रेट, एक्टिविटी लेवल, SpO2, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मेजरमेंट, ब्रीद प्रैक्टिस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें 150 से भी ज्यादा क्लाउड वॉच फेस दिए गए हैं. नॉइज़ कलरफिट प्रो 4 इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफ़ोन के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा भी प्रदान करता है.

इसे Amazon और gonoise से खरीदा जा सकेगा। इसे 3,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसका UI नेविगेशन काफी स्मूद है. यह प्रीमियम एल्यूमिनियम बॉडी के साथ बनाई गई है. साथ ही IP68 वॉटर एंड डस्ट रेस्सिटेंट फीचर के साथ इसे पेश किया गया है. नॉइज़ कलरफिट प्रो 4 अल्फा 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 1.78-इंच AMOLED डिस्प्ले से लैस है.

इसे भी पढ़ें: Wireless Security Lamp: अब गलती से भी नहीं घुस पाएगा चोर, हलचल होते ही जल जाएगी लाइट, जानें खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story