Godrej AC: गर्मियां आते ही एसी की डिमांड काफी बढ़ जाती है. बाजार के महंगे एसी आपको खूब मिल जाएंगे जिनमें लीकेज की समस्या बनी रहती है. गोदरेज ने एक बेहतरीन एसी पेश किया है जो लीकप्रूफ़ है. ज्यादातर एसी में लीकेज की समस्या साल में एक बार तो जरूर आती है. गोदरेज अप्लायंसेज ने भारत का पहला लीक प्रूफ स्प्लिट एयर कंडीशनर लॉन्च किया है. इसमें एंटी-लीक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और इसके लिए पेटेंट भी दायर किया गया है. कई बार घर में मेहमान आते हैं और लीकेज एसी से सभी को दिक्कत होती है.
केवल खूबसूरती और शर्मिंदगी ही चिंता की बात नहीं है, बल्कि इससे जुड़ी कई अन्य समस्याएं भी हैं, जैसे दीवार पेंट या वॉलपेपर खराब हो जाना, नीचे प्लग पॉइंट होने पर बिजली के शॉर्ट सर्किट जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है. अब गोदरेज लीकेज प्रूफ़ एसी आने से ये समस्या हल हो जाएगी.

Godrej AC की क्या है कीमत
गोदरेज लीक प्रूफ स्प्लिट एसी 10 साल की इन्वर्टर कंप्रेसर वारंटी के साथ आता है और इसकी कीमत 48,900 रुपये रखी गई है. इसमें 100% कॉपर कॉइल हैं और जंगरोधी कनेक्टिंग पाइप और एंटी-करोसिव ब्लू फिन्स लगाए गए हैं. इसमें इन्वर्टर टेक्नोलॉजी है. इसे कमरे में लोगों की संख्या के आधार पर सेट किया जा सकता है और ऊर्जा बचाने में मदद करता है. सेट तापमान को मैनेज करने के लिए आई-सेंस टेक्नोलॉजी है जो 52 डिग्री सेल्सियस पर भी कूलिंग करती है.
यह एसी 5-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग टेक्नोलॉजी जैसी तकनीकों और सुविधाओं से लैस है. अब एसी से पानी टपकने की टेंशन खत्म हो जाएगी. दीवारों पर पानी टपकने से पेंट भी खराब होता है. इसे आप अपने घर में लगाइए और टेंशन फ्री हो जाइए.
इसे भी पढ़ें: Doogee S100: होली में लॉन्च होगा दमदार 10800mAh बैटरी वाला फोन, जानिए फीचर्स