मोबाइल पर सरकारी डाटा अब कुछ ही क्लिक में, सरकार ने लॉन्च किया GOI Stats ऐप

 
मोबाइल पर सरकारी डाटा अब कुछ ही क्लिक में, सरकार ने लॉन्च किया GOI Stats ऐप

नई दिल्ली। अब सरकारी आंकड़े पाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। केंद्र सरकार ने "जीओआई स्टैट्स" नामक मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए आम नागरिक कहीं भी और कभी भी आधिकारिक डाटा तक सीधा पहुंच बना सकते हैं। यह एप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है, जबकि iOS वर्जन जल्द ही जारी किया जाएगा।

यह पहल सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSO) द्वारा 2025 के सांख्यिकी दिवस के अवसर पर शुरू की गई है।

 एप की प्रमुख विशेषताएं

  • इस एप में 'की ट्रेंड्स डैशबोर्ड' दिया गया है, जो जीडीपी, महंगाई, रोजगार और अन्य प्रमुख सामाजिक-आर्थिक संकेतकों से संबंधित डाटा को सहज रूप में दर्शाता है।

  • यूज़र एप के 'प्रोडक्ट्स' सेक्शन में जाकर जरूरी आंकड़े देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

  • एप में इंटरैक्टिव टेबल्स, उन्नत सर्च और फिल्टर, और क्यूरेटेड इन्फोग्राफिक्स की मदद से जटिल डाटा को आसान तरीके से समझाया गया है।

इसके अलावा, शेयरिंग फीचर, डाटा के स्रोत की जानकारी, यूज़र फीडबैक सिस्टम, और हमसे संपर्क करें जैसे विकल्प इस एप को और अधिक व्यावहारिक बनाते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story