खुशखबरी: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं की आएगी मौज, लगेंगे 4जी स्मार्ट मीटर,जानें इसके फायदे
Smart Prepaid Meters: यूपी के 3 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़े झंझट से मुक्ति मिलने वाली है. जब हमारा बिजली का बिल ज्यादा आता है तो हमारा शक कई बार बिजली के मीटर पर जाता है.कि कहीं हमारा बिजली का मीटर ज्यादा तेज तो नहीं भाग रहा. कहीं उसमें कोई गड़बड़ तो नहीं.
आपको बता दें कि आपका ये शक बिल्कुल सही होता है . यूपी सरकार मीटर की इन गड़बड़ियों को खत्म करने के लिए अब 4 जी मीटर लगाने वाली है.
4जी स्मार्ट मीटर के फायदे
इन मीटर्स को लगाने से एक और फायदा है कि इससे बिजली की चोरी भी रुक जाएगी. आगामी 1 जुलाई से यूपी में घर घर स्मार्ट प्रीपेड 4 जी मीटर लगने वाले हैं. इस नई तकनीक बेस्ड स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को रीडिंग के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. इसके अलावा बिजली के ड्यू को जमा करने के बाद तुरंत बिजली भी चालू हो जाएगी.
लगेंगे Smart Prepaid Meters:
अब यूपी में एक जुलाई से बिजली के 4जी प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगेंगे. इस मामले में यूपी पावर कारपोरेशन और केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के बीच सहमति बन गई है. प्रदेश में 2जी व 3जी तकनीक के करीब 12 लाख मीटर लगे हुए हैं. जिसको अब बदल कर 4जी में बदला जाएगा.
उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पोस्टपेड उपभोक्ताओं की जमा की गई सिक्योरिटी मनी को बिल में समायोजित करने की मांग की है. साथ ही यह भी मांग की गई कि, जिस भी कंपनी के प्री-पेड स्मार्ट प्रीपेड लगवाए जाएं, लेकिन वह ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) प्रमाणपत्र का मानक पूरा करने वाला होना चाहिए.
आपको बता दें कि यूपी उपभोक्ता परिषद लगातार घटिया स्मार्ट मीटर व 2जी, 3जी पुरानी तकनीक के स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहा था. और नई उच्च तकनीकी आधारित 4जी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की मांग कर रहा था.अब केंद्र सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है. सरकार के इस निर्णय से आम लोगों को बहुत राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें : Amazon Sale: 7 हजार तक की बंपर छूट के साथ खरीदें ब्रांडेड ईयरबड्स, जानें डिटेल्स