खुशखबरी: इन Xiaomi स्मार्टफोन को मिलेगा सबसे पहले MIUI 13 का अपडेट, देखिए लिस्ट

 
खुशखबरी: इन Xiaomi स्मार्टफोन को मिलेगा सबसे पहले MIUI 13 का अपडेट, देखिए लिस्ट

अगर आप भी Xiaomi स्मार्टफोन यूजर है तो आपके लिए एक खुशखबरी है क्योंकि Mi अपने यूजर्स को जल्द ही MIUI का नया वर्जन देने वाली है इस वर्जन के आने के बाद आपके Xiaomi फोन का यूजर एक्सपीरियंस बिल्कुल बदल जाएगा. कुछ लीक खबरों से पता चला है कि कंपनी अपने यूजर्स को जल्द ही MIUI 13 का अपडेट देने वाली है फिलहाल इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी MIUI 13 को इस साल के अंत तक जारी कर सकती है.

MIUI 13 का अपडेट सबसे पहले Xiaomi के चुनिंदा स्मार्टफोन को मिलेगा जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे. प्रसिद्ध ट्विटर हैंडल Xiaomiui, Xiaomi & MIUI News के अनुसार सबसे पहले 9 Xiaomi स्मार्टफोन को MIUI 13 का अपडेट मिलेगा. MIUI 13 के सोर्स कोड के अंदरकुछ फोन के नाम सामने आए हैं जिनको कंपनी सबसे पहले अपडेट करेगी.

WhatsApp Group Join Now

इन Xiaomi फोन को सबसे पहले मिलेगा MIUI 13 अपडेट:

1. Xiaomi Mi 11
2. Xiaomi Mi 11 Lite
3. Xiaomi Mi 11 Pro
4. Xiaomi Mi 11 Ultra
5. Xiaomi Mi Mix 4
6. Xiaomi Redmi K40
7. Xiaomi Redmi K40 Pro
8. Xiaomi Redmi K40 Pro+
9. Xiaomi Mi 10s

उम्मीद है कि इन 9 स्मार्टफोन को सबसे पहले MIUI 13 का अपडेट मिलेगा. और बाकि फोन को अगले साल 2022 में इस वर्जन का अपडेट मिलेगा. अब तक MIUI 13 के ऑफिशियल लॉन्च डेट की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक खबरों की माने तो MIUI 13 इस साल के अंत तक आ सकता है. MIUI 13 में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे इस OS में कंपनी एक नया UI डिजाइन देगी और यह ओएस यूजर एक्सपीरियंस को बिल्कुल बदल देगा. नए ओएस अपडेट के बहुत सारे फायदे होते हैं इसमें बैटरी ऑप्टिमाइजेशन और पर्फोर्मेंस को बढिया बनाया जाता है साथ ही कई नए इंप्रूवमेंट किए जाते हैं. जो यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देते हैं.

यह भी पढें: जानें Airtel, Jio और Vodafone के किस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को मिल रहा है फायदा

Tags

Share this story