अब सर्च नहीं, Smart सर्च! जानिए Google AI Mode की खासियत
AI Mode गूगल की नई खोज सुविधा है, जो आपके सवालों का जवाब देने के लिए Gemini 2.5 के खास वर्जन और Query Fan-Out तकनीक का इस्तेमाल करती है। इसका मतलब यह है कि जब आप कोई सवाल पूछते हैं, तो AI Mode उसे कई छोटे हिस्सों में बांट देता है और हर हिस्से पर अलग-अलग सर्च करके तेज़, सटीक और गहराई से जानकारी देता है।
यह फीचर Google Knowledge Graph और रीयल टाइम डेटा का इस्तेमाल करता है। आप इससे लाखों-करोड़ों प्रोडक्ट्स के बारे में शॉपिंग से जुड़ी जानकारी भी ले सकते हैं। साथ ही, इसमें मल्टीमॉडल सपोर्ट भी है, यानी आप बोलकर, लिखकर या फिर फोटो अपलोड करके भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
AI Mode का इस्तेमाल कैसे करें? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)
-
Google Chrome या किसी ब्राउज़र में जाएं और टाइप करें:
🔗 labs.google.com -
वहां आपको "AI Mode" नाम का एक्सपेरिमेंट मिलेगा। उसे ON कर दें।
-
अब “Try AI Mode” बटन पर क्लिक करें और नई AI सुविधा का मजा लें।
-
या फिर Google पर कुछ भी सर्च करें और रिजल्ट के ऊपर दिख रहे "AI Mode" टैब पर टैप करें।
क्या-क्या कर सकते हैं AI Mode से?
-
किसी भी सवाल का रीयल टाइम और डिटेल जवाब
-
फोटो अपलोड करके खोजें
-
शॉपिंग गाइडेंस पाएं
-
टेक्स्ट या वॉइस से पूछें सवाल
-
News, Science, Health, Finance जैसे टॉपिक्स पर भरोसेमंद जानकारी