Google Apps: गूगल बंद करने जा रहा है अपने ये ऐप्स, जानें कहां होने वाली है परेशानी?

 
Google Apps: गूगल बंद करने जा रहा है अपने ये ऐप्स, जानें कहां होने वाली है परेशानी?

Google Apps: दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन गूगल ही है. इस कंपनी ने ऐसे कई ऐप्स तैयार किए हैं जिससे लोगों का जीवन काफी सरल सा हो गया है. गूगल के लगभग सभी ऐप्स लोग इस्तेमाल करते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे गूगल एप्स बताएंगे जिन्हें रास्ता ढूंढने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. गूगल जो भी ऐप्स बंद करने जा रहा है इसके बारे में यहां आपको पूरी डिटेल देते हैं.

कौन सी Google Apps बंद हो रहीं?

अगर आप गूगल मैप बंद हो रहा ये सोच रहे हैं तो ऐसा नहीं है. यहां हम जिस ऐप की बात कर रहे हैं वो गूगल स्ट्रीट व्यू एप्लीकेशन है. यह गूगल का स्टैंडअलोन स्ट्रीट व्यू ऐप है जिसे अब गूगल प्ले स्टोर से हटाया जा सकता है. इस ऐप के सपोर्ट को गूगल बंद कर देगा क्योंकि इसका इस्तेमाल काफी कम हो गया है. स्मार्टफोन ऐप को जिस वजह से बंद हो रहा है उसकी वजह सामने आ चुकी है.

WhatsApp Group Join Now
Google Apps: गूगल बंद करने जा रहा है अपने ये ऐप्स, जानें कहां होने वाली है परेशानी?

गूगल स्ट्रीट व्यू ऐप को बंद करने के पीछे बताया गया है कि कुछ समय पहले, स्ट्रीट व्यू फीचर को गूगल मैप्स से जोड़ा जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल की तरफ से ये जानकारी आई है कि गूगल स्ट्रीट व्यू ऐप को इस वजह से बंद किया जा रहा है क्योंकि गूगल मैप में सब कुछ दिया गया है. इस ऐप के होने से किसी और ऐप की जरूरत किसी जगह को ढूंढने के लिए नहीं है.

अगले साल तक बंद होगा ये ऐप!

हालांकि अभी ये ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. ये अभी बंद नहीं हुआ है और इसका इस्तेमाल फिलहाल आप कर सकते हैं. मगर इसको लेकर खबर है कि मार्च, 2023 तक इसे बंद किया जा सकता है. आपको बता दें कि जब ये प्ले स्टोर से हटाया जाए तो आप भी अपने मोबाइल से इस ऐप को हटा दें जो जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: Google Smartphone: लॉटरी लग गई! मात्र 13,000 रुपये में घर ले आएं गूगल का 44 हजार वाला फोन, जानें कैसे

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Tags

Share this story