Google Bard AI: चैट जीपीटी को टक्कर देने आ गया गूगल बार्ड एआई, जानिए क्या है खासियत
Google Bard AI: मार्केट में तेजी से बढ़ रहे चैट जीपीटी की डिमांड बढ़ते देख गूगल ने अपना बार्ड एआई लॉन्च कर दिया है. अभी गूगल का बार्ड यूएस और यूके में ही लांच किया गया है. जल्द ही इसे अन्य देशों में भी पेश किया जाएगा. बार्ड एआई लॉन्च होने से चैट जीपीटी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. बार्ड एआई से चैट जीपीटी की तरह सवाल पूछ सकते हैं. बार्ड एक लार्ज लैंगुएज मॉडल (LLM) है जो कि LaMDA का ऑप्टिमाइज वर्जन है. गूगल बार्ड टेक्नोलॉजी को 2015 से डेवलप कर रहा था. गूगल ने कहा कि हम इसे बाजार में पूरी जिम्मेदारी के साथ लाना चाहते हैं.
आप बार्ड एआई से चैट जीपीटी की तरह ही सवाल पूछ सकते हैं. गूगल बार्ड को चलाने के लिए आपके पास एक जीमेल एड्रेस होना जरूरी है. ये वर्कप्लेस E Mail अकाउंट्स को स्वीकार नहीं करता है. चैट जीपीटी को ओपन एआई द्वारा तैयार किया गया. वहीं बार्ड को गूगल लेकर आया है.
Google Bard AI की क्या है खासियत
गूगल बार्ड एक रियल टाइम डेटा को यूजर्स के लिए जनरेट करता है. वहीं चैट जीपीटी 2021 से पहले के डेटा को मोडीफाई करके यूजर्स को दे रहा है. चैट जीपीटी अभी तक बार्ड से अन फेमिलियर है. चैट जीपीटी को ओपन एआई द्वारा तैयार किया गया. वहीं बार्ड को गूगल लेकर आया है. चैट जीपीटी 2021 से पहले के डेटा पर काम करता है जबकि बार्ड सर्च करने वाले दिन के हिसाब से जवाब देता है.
गूगल बार्ड की सर्च अन्य गूगल प्रोडक्ट से ज्यादा इंटीग्रेटेड है, जैसे- गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप वहीं बिंग पर सर्च अलग है. गूगल बार्ड (लैम्डा) टेक्स्ट, कोड, बुक्स, आर्टिकल्स, वेबसाइट्स का मिक्स वर्जन है. बार्ड एआई से चैट जीपीटी की तरह सवाल पूछ सकते हैं. चैट जीपीटी को ओपन एआई द्वारा तैयार किया गया. वहीं बार्ड को गूगल लेकर आया है.
इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 3 Lite: लॉन्च से पहले लीक हुई वनप्लस नॉर्ड सीई 3 की कीमत, जानें खूबी