Google Chrome: अगर पढ़ने के शौकीन हैं आप, तो गूगल के इस फीचर का जरूर करें इस्तेमाल, जानें

 
Google Chrome: अगर पढ़ने के शौकीन हैं आप, तो गूगल के इस फीचर का जरूर करें इस्तेमाल, जानें

आज हमें किसी भी चीज के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए होती है तो हम सीधे गूगल क्रोम (Google Chrome) पर जाते हैं.एक अनुमान के मुताबिक पूरे विश्व में 265 करोड़ लोग इसका इसका उपयोग करते हैं.लेकिन कई बार हमें इसके ऐसे अनेकों फीचर्स के बारे में पता नहीं होता जो बहुत काम के होते हैं.तो चलिए आज आपको ऐसे फीचर के बारे में बताते हैं जो आपको पढ़ने में खूब मदद करेगा .

आपको बता दें इस फीचर की सहायता से आप ढेर सारे आर्टिकल को जब चाहें तब पढ़ सकते हैं.इस फीचर को गूगल क्रोम के Reading List के नाम से जाना जाता है. हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हम कोई आर्टिकल पढ़ रहे होते हैं और किसी कारणवश हम उसे पूरा नहीं पढ़ पाते. ऐसे में गूगल क्रोम का Reading List Feature आपके बहुत काम आ सकता है. इस फीचर की मदद से आप उस वेब पेज को सेव कर सकते हैं. और जब आपका मन करे तब पढ़ सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Google Chrome: अगर पढ़ने के शौकीन हैं आप, तो गूगल के इस फीचर का जरूर करें इस्तेमाल, जानें

आर्टिकल ऐसे करें सेव

आपको जो आर्टिकल पसंद आया है और आपको पढ़ने का मन है तो राइट साइड में प्रोफाइल फोटो के पास दिए गए बटन पर क्लिक कर दें.

उसके बाद Reading list सेक्शन में आपको Add Current Tab नाम का एक बटन मिलेगा. उस पर क्लिक करते ही वह रीडिंग लिस्ट में ऐड हो जाएगा.
उम्मीद करते हैं ये जान कारी आपको पसंद आई होगी और इसे दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Google पर भूलकर भी ना सर्च करें कभी ये चीजें, नहीं तो जेल की खानी पड़ सकती है हवा, जानें

Tags

Share this story