Google I/O 2021: जानें Android12 के साथ गूगल आपके लिए क्या लाया है नया अपडेट

 
Google I/O 2021: जानें Android12 के साथ गूगल आपके लिए क्या लाया है नया अपडेट

Google I/O 2021: पिछले वर्ष Google का डेवलपर सम्मेलन कैंसल कर दिया गया था. लेकिन इस साल इसे आयोजित किया गया और कंपनी कई नई घोषणाओं के साथ वापस आई. Google I/O 2021, वार्षिक हार्डवेयर इवेंट आखिरकार मंगलवार, 18 मई को शुरू हो गया है. यह तीन दिवसीय सम्मेलन 20 मई तक जारी रहेगा. यहां हम आपको कंपनी द्वारा के द्वारा जारी की गई नई घोषणाएं:

Android 12

Google ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम, Android 12 को एंड्रॉइड के इतिहास में सबसे बड़ा डिजाइन परिवर्तन बताया है. इसमें नई प्राइवेसी फीचर्स शामिल हैं जो यूजर्स को इस बात पर नियंत्रण रखने की अनुमति देंगे कि ऐप्स उनसे कितनी जानकारी ले रही हैं. स्क्रीन के टॉप पर एक लाइट दिखाई देगी अगर कोई ऐप डिवाइस का कैमरा या माइक्रोफोन इस्तेमाल कर रही होगी तो. Android 12 में अलग-अलग ऐप्स को अलग-अलग कलर्स में दिखाएगा.

WhatsApp Group Join Now

APP FEATURES UPDATE

Google ने गूगल मैप्स और फोटोज जैसे ऐप्स के फीचर अपडेट का भी ऐलान किया है. शुरुआत करें मैप्स से तो गूगल कई रस्तों को देख कर सबसे जल्दी वाला रास्ता बताएगा.

Live View नजदीकी दुकानों और रैस्टौरेंट आदि के बारे में ओवरव्यू देगा जो रिसेंट रिव्यू पर आधारित होंगे. डीटेल्ड स्ट्रीट मैप्स फीचर इस साल 50 और शहरों में आने वाला है जिसमें Berlin, Seattle, Singapore आदि शामिल हैं. इस फीचर से साइडवॉक, क्रॉसवॉक और रोड्स की शेप व चौड़ाई का पता चलेगा.

https://twitter.com/Google/status/1394826848350113792?s=20

Google Photos पर एक नए तरह का मेमोरी कलेक्शन मिलने वाला है. ऐप पिक्चर्स में विजुअल पैटर्न के आधार पर पिक्चर को नहीं पहचानेगा. जो फोटोज तीन या उससे अधिक पिक्चर के साथ सिमिलियर शेप, कलर के साथ होंगे तो उन्हें मेमोरी में हाइलाइट किया जाएगा. Google Photos ऐप को अब लॉक्ड फोंल्डर भी दिया जा रहा है जहां यूजर्स अपनी पिक्चर स्टोर कर सकते हैं. इस फोल्डर में रखी गई तस्वीरें कहीं दिखाई नहीं देंगी और इन्हें पासकोड से प्रोटेक्ट किया जाएगा.

Inclusive language:

Google ने एक नया फीचर पेश किया है जिसका नाम Smart Canvas है. यह एक तरह का अम्ब्रेला प्लेटफॉर्म है जो Google डॉक्स, मीट, शीट्स, टास्क और स्लाइड को आपस में जोड़ता है. एक अन्य फीचर Assisted Writing भी है जो यूजर के जेंडर्ड टर्म्स को फ्लैग करेगा और विकल्प सुझाएगा.

More Inclusive Camera: Google का कहना है कि वह एक स्मार्टफोन कैमरा बना रहा है जो स्कीन टोन को ज्यादा बेहतर तरीके से दर्शाएगा. Google का कहना है कि वह नेचुरल ब्राउन टोन लाने के लिए ऑटो व्हाइट बैलेंस एडजस्टमेंट में बदलाव कर रहा है. वह सब्जेक्ट को पृष्ठभूमि से बेहतर ढंग से अलग करने के लिए नए एल्गोरिदम पर भी काम कर रही है. यह नया कैमरा नए नए Google Pixel पर तैयार किया जाएगा जो इस साल के अंत में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें: फेसबुक लॉन्च जल्द लॉन्च करेगा अपनी डिजिटल करेंसी, Bitcoin को देगा टक्कर

Tags

Share this story