Google Meet Update: अब गूगल मीट में आपको मिलेगा फ्रेम वर्क, जानें कैसे काम करेगा ये फीचर

 
Google Meet Update: अब गूगल मीट में आपको मिलेगा फ्रेम वर्क, जानें कैसे काम करेगा ये फीचर

Google Meet Update: कोरोना महामारी के दौरान वर्क फ्रॉम में ऑफिस वालों से कनेक्ट रहने के लिए गूगल ने एक मिटिंग ऑप्शन बनाया. गूगल मीट के जरिए ज्यादातर कंपनी अपने कर्मचारियों के साथ कनेक्ट रही.

अब गूगल मीट पर कई ऐसे नए फीचर्स आए हैं जो आपके काम को और भी आसान बना सकता है. Google Meet Update करने के बाद आपको कई सुविधाएं मिलेंगी.

कैसा है नया Google Meet Update?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल मीट में जल्द ही आपको नया अपडेट मिलेगा. इस Google Meet Update में ऑटोमैटिक फ्रेमिंग और स्पीच ट्रांसक्रिप्शन अपडेट आएगा. अगर आप गगूल मीटिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कई लाभ मिलेगा.

Google Meet Update: अब गूगल मीट में आपको मिलेगा फ्रेम वर्क, जानें कैसे काम करेगा ये फीचर

ऑटोमैटिक फ्रेमिंग फीचर में गूगल मीट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान फ्रेम आपके अनुसार सेट हो सकता है. जब आप लोगों से बात करेंगे तो दूसरे लोग भी समान रूप से दिखाई देंगे. इस नए फीचर के फ्रेम के चेहरे को भी आप जूम कर सकेंगे. 2 नवंबर के बाद जब आप इसे अपडेट करेंगे तो आपको ऐसा फीचर मिल जाएगा. कंपनी ने ये सुविधा मीटिंग को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए किया है.

WhatsApp Group Join Now

गूगल मीट में कैसे काम करेगा स्पीच ट्रांसक्रिप्शन

वहीं स्पीच ट्रांसक्रिप्शन में वीडियो मीटिंग के दौरान गूगल डॉक फाइल में ट्रांसकिस्ट करके देगा. कंपनी ने अपने ब्लॉग में बताया है कि ट्रांसक्राइब की गई फाइल को फिर गूगल ड्राइव में होस्ट मीट रिकॉर्डिंग्स फोल्डर में सेव हो सकेगी. इसके अलावा इसमें आपको अलग-अलग भाषाओं में चैट करने की सुविधा भी जल्द ही मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Honor Smartphone: मार्केट में आ गया फास्ट चार्जिंग वाला धांसू फोन, ऑफर में मिलेगा सस्ता

Tags

Share this story