Google Meet यूज़र्स अब जून माह तक मुफ्त सेवा का उठा सकेंगे लाभ, गूगल ने दी जानकारी

 
Google Meet यूज़र्स अब जून माह तक मुफ्त सेवा का उठा सकेंगे लाभ, गूगल ने दी जानकारी

गूगल ने जून 2021 तक के लिए अपनी Google Meet सेवा मुफ्त कर दी है. जीमेल का उपयोग करने वाले सभी उपभोक्ता अब गूगल की इस मुफ्त सेवा का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए उन्हें कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. कंपनी ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है.

गूगल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि कंपनी G Mail यूजर्स के लिए अपनी फ्री वीडियो कॉलिंग की सेवा जून 2021 तक जारी रखेगी.

https://twitter.com/GoogleWorkspace/status/1376957338733674499?s=20

गूगल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कंपनी जून 2021 तक G Mail यूजर्स को फ्री वीडियो कॉलिंग सेवा देना जारी रखेगी. हालांकि, इसके लिए 24 घंटे की लिमिट रखी गई है. अगर आप इस दौरान 24 घंटे से ज्यादा समय तक वीडियो कॉलिंग करते हैं तो आपको पैसा देना पड़ सकता है.

WhatsApp Group Join Now

24 घंटे से ज्यादा समय तक Google Meet का इस्तेमाल करने पर कितना चार्ज लगेगा और इसका मंथली या वीकली प्लान क्या होगा इस बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

सितंबर 2020 से G Mail यूजर्स को मिल रही है फ्री वीडियो कॉलिंग की सुविधा

बतादे गूगल ने पिछले साल सितंबर के महीने में अपनी वीडियो कॉलिंग सेवा का नाम Google Meet रखा था और यह सेवा सभी G Mail यूजर्स के लिए फ्री कर दी गई थी. इससे पहले इस सेवा का नाम Google Hangout था. कंपनी ने बाद में G Mail यूजर्स को तोहफा देते हुए यह मुफ्त सेवा मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दी थी. अब कंपनी ने 2 महीने और मुफ्त सेवा जारी रखने का ऐलान किया है. इसके बाद Android और IOS दोनों के यूजर्स के लिए यह सेवा जून 2021 तक के लिए मुफ्त रहेगी.

ये भी पढ़ें: 10 करोड़ Mobikwik भारतीय यूज़र्स का हैकर्स ने डेटा हैक करने का किया दावा, कंपनी में मचा हड़कंप

Tags

Share this story