Google New Feature: अब बार-बार हेलो बोलने की झंझट ख़त्म, गूगल के नए फीचर से मिलेगी क्लियर आवाज, जानें क्या है नया अपडेट
Google New Feature: स्मार्टफोन में साफ़ आवाज़ नेटवर्क दिक्कत या फिर नॉइस की वजह से साफ़ नहीं आती है। गूगल ने अब साफ़ आवाज़ के लिए एक नया फीचर लांच किया है। इस नए फीचर के जरिये एक दम क्लियर कालिंग होगी। सेटिंग्स में करना होगा कुछ चेंजमेंट जिसके बाद आपका फोन इस नए फीचर को सपोर्ट करने लगेगा।
Google New Feature की क्या है खासियत
गूगल ने Android 13 वर्जन में नया Clear Calling फीचर शामिल किया है। इस फीचर की मदद से कॉल के दौरान साफ आवाज आएगी और बैकग्राउंड नॉइस या शोर अपने आप कम कर दिया जाएगा। Google अपने OS एंड्रॉयड में लगातार नए फीचर्स शामिल करता है, जिसका फायदा सभी ब्रैंड्स के एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को मिलता है। इस फीचर से कॉलिंग के दौरान साफ आवाज सुनाई देगी और बैकग्राउंड नॉइस जैसी दिक्कतों से बचा जा सकेगा।
स्मार्टफोन से कालिंग करते समय कई बार आवाज़ ब्रेक हो जाती है। ऐसे में गूगल के नए फीचर से ये समस्या काफी हद तक हल होने की संभवना है। एंड्रॉयड यूजर्स को ऐसी स्थिति से बचाने के लिए गूगल नए क्लियर कॉलिंग फीचर को एंड्रॉयड 13 का हिस्सा बनाने जा रही है। यह फीचर कॉल आने पर अपने आप बैकग्राउंड से आ रहे शोर को कम कर देगा और साफ और स्पष्ट आवाज कॉल करने वाले को सुनाई देगी। नया क्लियर कॉलिंग फीचर डिवाइस सेटिंग्स के साउंड एंड वाइब्रेशन सेक्शन में जाने पर मिलेगा।
गूगल सबसे पहले पिक्सल सीरीज के डिवाइसेज को लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट्स देती है। पिक्सल स्मार्टफोन्स में क्लियर कॉलिंग फीचर का फायदा यूजर्स को सबसे पहले मिल रहा है। नए अपडेट के साथ जल्द सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो, शाओमी और सोनी जैसे दूसरे ब्रैंड्स भी यह फीचर अपने यूजर्स तक पहुंचाएंगे। नॉइस वाली दिक्कत भी इस नए फीचर से सॉल्व हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Samsung Offer: बम्पर डिस्काउंट! सैमसंग का ये फोन खरीदने पर 2999 में मिलेगी प्रीमियम स्मार्टवॉच, जानें इसके फीचर्स