Google Pixel 8 Series: इस साल एंड्राइड 14 के साथ आएगा गूगल का नया फोन, जानिए फ़ीचर्स

 
Google Pixel 8 Series: इस साल एंड्राइड 14 के साथ आएगा गूगल का नया फोन, जानिए फ़ीचर्स

Google Pixel 8 Series: हर साल की तरह इस साल भी लॉन्च होने वाले Pixel स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी लॉन्च से कई महीने पहले ही लीक हो गई है। Google के Pixel स्मार्टफोन सीरीज अपनी डिस्प्ले और कैमरा के लिए जाने जाते हैं। Android Authority की एक रिपोर्ट की मानें तो, Google Pixel 8 Pro को 6.7-inch OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, Google Pixel 8 Pro को Flat स्क्रीन के साथ लॉन्च करने की तैयारी है। साथ ही साथ ये भी उम्मीद लगाई जा रही है की Pixel 8 स्मार्टफोन में Pixel 7 की तुलना में डिस्प्ले साइज थोड़ा छोटा हो सकता है।

कंपनी इस साल के अंत में दो प्रीमियम क्लास के Pixel स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिनके नाम Pixel 8 और Pixel 8 Pro होंगे। Pixel 8 स्मार्टफोन में Pixel 7 की तुलना में डिस्प्ले साइज थोड़ा छोटा हो सकता है। डिस्प्ले पहले की तुलना में कम वर्गाकार होगा और कॉर्नर से थोड़ा अधिक कर्व्ड होगा। वहीं, Pixel 8 कथित तौर पर Pixel 7 की 6.3-inch की स्क्रीन की तुलना में थोड़े छोटे, 6.17-inch के OLED डिस्प्ले से लैस होगा।

WhatsApp Group Join Now

Google Pixel 8 Series की क्या होगी खूबी

दोनों हैंडसेट में 11-MP का सैमसंग 3J1 सेंसर होने की उम्मीद है। चिपसेट और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी भी लीक हो चुकी है। दोनों फोन में अपकमिंग Google Tensor G3 SoC मिलने की उम्मीद है और फोन Android 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे।

स्मार्टफोन्स में 50-MP का Samsung GN2 प्राइमरी कैमरा सेंसर होने की जानकारी प्राप्त हुई है। कहा जा रहा है कि Pixel 8 Pro में अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 64-MP का Sony IMX787 कैमरा और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 48-MP का Samsung GM5 टेलीफोटो कैमरा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: अब गेमर्स का मजा होगा दोगुना! HP ने पेश किए 3 नए दमदार गेमिंग लैपटॉप्स, जानें कीमत

Tags

Share this story