Google Pixel Fold: आने वाला है फोल्ड करके जेब में रखने वाला फोन, इतना हल्का कि हवा में ना उड़ जाए! जानें फीचर्स
Google Pixel Fold: गूगल अपने जल्द ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लांच करने वाली है. लॉन्चिंग से पहले कुछ जानकारी इसकी लीक हुई हैं. गूगल पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन को गीकबेंच पर देखा गया है. फोल्डेबल स्मार्टफोन Tensor G2 चिप से लैस होगा. गूगल जल्द ही पिक्सल फोल्ड फोन को बाजार में पेश कर सकती है.
लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस फोन का वजन काफी हल्का हो सकता है. फोल्ड करते समय काफी आसानी से फोल्ड हो जाएगा और जेब में रखने में भी आसानी होगी. फोल्ड फोन को चलाने के लिए इसे ओपन करना होता है जिसकी वजह से इसे देर तक होल्ड करना पड़ सकता है. इसी वजह से इस फोल्ड फोन को काफी हल्का बनाया गया है.
Google Pixel Fold के क्या हो सकते हैं फीचर्स
गूगल का फोल्डेबल स्मार्टफोन Tensor G2 चिप से लैस हो सकता है. इस चिप में 2.85 GHz पर क्लॉक किए गए हाई परफोर्मेंस कोर और 1.8 GHz पर क्लॉक किए गए 4 परफोर्मेंस बूस्टर कोर शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा, Tensor G2 प्रोसेसर माली-G710 ग्राफिक्स यूनिट का भी इस्तेमाल करता है. गूगल का Pixel Fold फोन काफी समय से चर्चा में है.
गूगल का फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द ही बाजारों में पहुंचेगा. इस स्मार्टफोन को एक आंतरिक कोडनेम ‘फेलिक्स’ के तहत विकसित किया जा रहा है. गूगल का फोल्डेबल फोन ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में दिख रहा है. फोन की आउटर स्क्रीन पर कैमरा कटआउट देखा जा सकता है, जबकि पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है.
इस फोल्ड स्मार्टफोन की क्या हो सकती है कीमत
पिक्सल फोल्ड फोन की कीमत 1,799 डॉलर (लगभग 1.45 लाख रुपये) हो सकती है. गूगल पिक्सल फोल्ड गूगल के अपने Tensor चिपसेट द्वारा संचालित होता है. आगामी गूगल पिक्सेल फोल्ड मई 2023 में लॉन्च हो सकता है. फिलहाल लॉन्चिंग को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें: 5G iPhone SE 4 से आप नजर नहीं चुरा सकते! कमाल की है आईफोन की डिजाइन, जानें फीचर्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट