Google Pixel Watch 2: देश में जल्द दस्तक देगी गूगल की ये स्मार्टवॉच, जानें क्या होगा खास
Google Pixel Watch 2: Google ने 2022 में अपनी पहली स्मार्टवॉच Google Pixel Watch को पेश किया था. हालांकि इसे ग्लोबल बाजार में उतारा गया था. इसे भारत में नहीं उतारा गया था. लेकिन अब जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी नई स्मार्टवॉच Google Pixel Watch 2 को भारत में भी लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टवॉच में कई सारी खूबियां देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
Google Pixel Watch 2 Specifications
आपको बता दें कि Pixel Watch 1 में 1.2 इंच की एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इसमें 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया जाएगा जिससे स्मार्टवॉच की डिस्प्ले सुरक्षित रहेगी. वहीं ये वॉच Exynos 9110 प्रोसेसर पर काम करेगी. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में 24 घंटों का बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा. केनेक्टीविटी के लिए इस नए Google Pixel Watch 2 स्मार्टवॉच में LTE और Wi-Fi दोनों ऑप्शन दिया जाएगा.
इसके साथ ही Google Pixel Watch 2 को कंपनी तीन मॉडल में बाजार में उतार सकती है. ये होंगे G4TSL, GC3G8 और GD2WG. इसके साथ ही इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ और NFC के अलावा अल्ट्रा वाइड बैंड (UWB) का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा. साथ ही इस नई स्मार्टवॉच में फाइंड माय डिवाइस फीचर भी दिया जाएगा. बैटरी को देखें तो इसमें आपको 306mAh की बैटरी देखऩे को मिल सकती है.
Google Pixel Watch 2 Price
फिलहाल गूगल ने अपने इस आगामी स्मार्टवॉच की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस नई स्मार्टवॉच को करीब 30 हजार रुपए तक कि कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो गूगल का आने वाला ये नया स्मार्टवॉच एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Boult Crown Smartwatch महज 1500 रुपए में खरीदें Apple Watch Ultra जैसी Smartwatch, जानें फीचर्स और डिजाइन