Google Pixel Watch 2: दो दिन बाद पेश हो सकती है गूगल की पिक्सल वॉच 2 स्मार्टवॉच, जानिए खूबी

 
Google Pixel Watch 2: दो दिन बाद पेश हो सकती है गूगल की पिक्सल वॉच 2 स्मार्टवॉच, जानिए खूबी

Google Pixel Watch 2: गूगल जल्द ही अपनी बेहतरीन स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाला है. संभावना है कि 10 मई को होने वाले Google I/O 2023 में पिक्सेल वॉच 2 के साथ पिक्सल 8 सीरीज का भी प्रीव्यू देखने को मिल सकता है। आगामी वॉच सैमसंग Exynos 9110 SoC द्वारा संचालित हो सकती है. पिछले साल I/O में गूगल पिक्सेल वॉच को शुरू में टीज किया गया था. ये Exynos 9110 SoC पर चलता है, जिसे Cortex M33 कोप्रोसेसर और 2GB RAM के साथ जोड़ा गया है. Google पिक्सेल वॉच वेयरओएस 3.5 पर चलती है और इसमें 1.2 इंच का AMOLED टच डिस्प्ले है, जो हमेशा ऑन मोड और 1,000 निट्स तक की ब्राइटनेस के लिए समर्थन करता है.

दावा किया जा रहा है कि गूगल Pixel Watch 2 को Pixel 8 और पिक्सल 8 प्रो के साथ इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है. सैमसंग का Exynos 9110 SoC, जो 2018 में गैलेक्सी वॉच के साथ वापस आया था. इस आगामी वॉच 2 के साथ देखा जा सकता है. ये Google के नए मटीरियल यू डिज़ाइन लैंग्वेज के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now

Google Pixel Watch 2 की क्या है कीमत

गूगल पिक्सल वॉच के ब्लूटूथ और वाई-फाई-ओनली मॉडल की कीमत $ 349.99 (लगभग 28,700 रुपये) हो सकती है. ब्लूटूथ और वाई-फाई के साथ एलटीई मॉडल की कीमत $399.99 (लगभग 32,800 रुपये) हो सकती है. 10 मई को Google I/O 2023 में कंपनी अपने आगामी Pixel Watch 2 और Pixel 8 फोन को पेश कर सकती है.

कंपनी इस साल 2023 के अंत में गूगल पिक्सल 8 और गूगल पिक्सल 8 प्रो के लॉन्च करने को तैयार है. पिछले साल अक्टूबर में ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट के दौरान गूगल ने पिक्सल वॉच को पेश किया था. गूगल ने पिछले साल मई में अपने I/O 2022 इवेंट में Pixel वॉच को टीज किया था.

इसे भी पढ़ें: OnePlus 10 Pro 5G: 8GB RAM वाले फोन पर 16% का बंपर डिस्काउंट, जानिए कीमत

Tags

Share this story