Google Play Store अपने 10 साल पूरे होने की खुशी में यूजर्स को दे रहा है ये शानदार तोहफा, आप भी देखें और उठाएं फायदा

 
Google Play Store अपने 10 साल पूरे होने की खुशी में यूजर्स को दे रहा है ये शानदार तोहफा, आप भी देखें और उठाएं फायदा

आप एंड्रॉइड डिवाइस पर जिस Google Play Store का इस्तेमाल करके अनेकों एप डाउनलोड
करते हैं वो गूगल प्ले स्टोर पर अपने 10 साल पूरे कर चुका है. इस मौके पर कंपनी अपने यूजर्स को उपहार बांट रही है. जानकारी के अनुसार यूजर्स के लिए एक उपहार के रूप में, कंपनी ने ऐप खरीदने के लिए प्ले पॉइंट और प्ले क्रेडिट दे रही है. आइए इसके बारे में सब कुछ आपको विस्तार से बताते हैं.

भारत में मिल रहे हैं Play Credits

गूगल भारत में Play Points रिवॉर्ड की बजाय Play Credits दे रही है. हालांकि, प्ले क्रेडिट पॉलिसी प्ले पॉइंट्स की तरह ही काम करती है. दोनों का उपयोग ऐप, गेम और इन-ऐप आइटम खरीदने के लिए किया जाता है. ये रिवॉर्ड एक दिन के लिए वैध रहेंगे जिससे उपयोगकर्ता प्ले स्टोर पर अपनी खरीदारी का आनंद ले सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे इस्तेमाल होंगे क्रेडिट पॉइंट्स

आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर के पॉइंट्स का उपयोग डिस्काउंट कूपन अर्जित करने के लिए किया जा सकता है. इनमें से अधिक पॉइंट्स का अर्थ है, अधिक कूपन. इन पॉइंट्स को ऐप के साथ इंटरैक्ट करके हासिल किया जा सकता है. किसी भी ऐप को डाउनलोड करना, इन-ऐप खरीदारी करना, या ऐप के अंदर आइटम डाउनलोड करना प्ले पॉइंट हासिल करेगा. बूस्टर्स हर एक्टिविटी के लिए अधिक अंक अर्जित करने में मदद करेंगे .

आपको बता दें कंपनी ने प्ले स्टोर को एंड्रॉइड बाजार के रूप में बनाया गया था। इसे एंड्रॉइड 1.0 पर लॉन्च किया गया था। समय के साथ, प्ले स्टोर आधिकारिक तौर पर एप्लिकेशन खरीदने और डाउनलोड करने के लिए कई फीचर्स को जोड़ते हुए वर्षों से विकसित हुआ है। गूगल प्ले स्टोर ने म्यूजिक, मूवीज, बुक्स और अन्य सर्विसेज को खरीदने के लिए एक ऑनलाइन स्टोर बनने के लिए एक लंबा सफर तय किया है.ये खबर आपको अच्छी लगे तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Google Play Store से इन खतरनाक बैंकिंग ऐप्स को 1 अरब लोगों ने किया डाउनलोड,कहीं आप भी तो नहीं हैं शामिल ?

Tags

Share this story