Google Stadia: गेम के शौक़ीन लोगों को अब नहीं मिलेगी गूगल की ये सर्विस, जानें क्यों बंद हो रही स्टेडिया

 
Google Stadia: गेम के शौक़ीन लोगों को अब नहीं मिलेगी गूगल की ये सर्विस, जानें क्यों बंद हो रही स्टेडिया

Google Stadia: गूगल ने स्टेडिया सर्विस उन लोगों के लिए अक्टूबर 2018 में लॉन्च की थी जो गेम के शौक़ीन हैं. लोगों ने इस सर्विस को ज्यादा पसंद नहीं किया जिस वजह से ये घाटे में चल रही है. कंपनी ने अब इसे बंद करने का फैसला किया है. अगर आपने इस सर्विस के गेम खेलते हैं तो जल्द ही इसका एक्सेस जाने वाला है.

इन सेवाओं को यूजर्स से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. गूगल को उम्मीद थी कि वह इन सेवाओं के दम पर जबरदस्त कमाई करेगी. लेकिन यूजर्स के फीडबैक के अनुसार अब इसे बहुत कम लोग पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि घाटे के चलते गूगल 18 जनवरी, 2023 तक अपनी क्लाउड गेमिंग सेवा Google Stadia को बंद कर रही है.

WhatsApp Group Join Now

Google Stadia के बंद होने के बाद होंगे कई बदलाव

गूगल ने बताया है कि वह वेब ब्राउजर पर जीमेल में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ला रहा है. वर्तमान में यह बीटा फॉर्मेट में उपलब्ध है. उपयोगकर्ता डोमेन के भीतर और आपके डोमेन के बाहर एन्क्रिप्टेड ईमेल भेजने और प्राप्त करने में सक्षम होंगे. क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन गूगल ड्राइव, डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, गूगल मीट और गूगल कैलेंडर (बीटा) पर काफी समय से मिल रहा है.

Google Stadia: गेम के शौक़ीन लोगों को अब नहीं मिलेगी गूगल की ये सर्विस, जानें क्यों बंद हो रही स्टेडिया
Google Stadia

गूगल के इस फैसले के बाद कई पब्लिसर्स ने अपने गेम को अन्य प्लेटफार्म पर ट्रांसफर करने का फैसला किया है. स्टेडिया स्टोर से खरीदे गए ऐड-ऑन सामग्री के साथ गूगल स्टोर और गेम के माध्यम से खरीदे गए स्टैडिया हार्डवेयर को वापस कर रही है. इस बदलाव के बाद रिफंड का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Oppo A78 5G: 50MP कैमरे वाला फोन जल्द देगा दस्तक, 5000mAh की मिलेगी दमदार बैटरी, जानें खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story