Google की बड़ी घोषणा, अब 15 GB नहीं बल्कि इतना स्टोरेज मिलेगा Free

 
Google की बड़ी घोषणा, अब 15 GB नहीं बल्कि इतना स्टोरेज मिलेगा Free

गूगल (Google) अपने यूजर्स के लिए एक शानदार एक ऐसी शानदार खुशखबरी लेकर आया है. जिसे सुनकर यूजर्स की मौज आ जाएंगी. जी हां आपको बता दें कि Google ने अपने यूजर्स के लिए फ्री क्लाउड स्टोरेज को 15 जीबी से बढ़ाकर 1 टीबी कर दिया है. आइए इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.

आपको बता दें कि गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है अभी तक गूगल द्वारा हर अकाउंट पर जो 15GB स्टोरेज दिया जाता थ उसे बढ़ाकर अब 15GB की जगह 1TB की क्लाउड स्टोरेज पर अपग्रेड हो जाएगा. गूगल ने आगे कहा है कि ‘आप ड्राइव में 100 तरह की फाइल जैसे PDFs, CAD और फोटो स्टोर कर सकते हैं और आप आसानी से बिना कनवर्ट किए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फाइल को भी एडिट कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Google की बड़ी घोषणा, अब 15 GB नहीं बल्कि इतना स्टोरेज मिलेगा Free

साथ ही गूगल ने अपनी ब्लॉग पोस्ट ये भी कहा है कि Google Drive अब मैलवेयर, स्पैम और रैनसमवेयर के खतरे से सुरक्षित रखने के लिए बिल्ट-इन प्रोटेक्शन ऑफर करती है. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यूजर किसी संदिग्ध डॉक्युमेंट पर गलती से क्लिक करने से मैलवेयर का शिकार ना हों. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Smart TV: मात्र 16,999 रुपए में 43 इंच की शानदार टीवी को ले आएं घर, फिर नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट, देखें डिटेल

Tags

Share this story