Truecaller की कॉपी होगा Google का नया कॉलिंग ID फीचर, अब एंड्रॉयड यूजर भी कर सकेंगे इस्तेमाल

 
Truecaller की कॉपी होगा Google का नया कॉलिंग ID फीचर, अब एंड्रॉयड यूजर भी कर सकेंगे इस्तेमाल

Google ने काफी साल पहले अपना डायलर ऐप लॉन्च किया था, जिसे काफी पॉपुलेरिटी मिल चुकी है।

Google अपने इसी ऐप में एक नया अपडेट लेकर आया है, जिसका काफी समय के इंतजार था, Google के इस फीचर में Incoming कॉल पर कॉलर ID की सुविधा दी जाएगी।

Truecaller की कॉपी होगा Google का नया कॉलिंग ID फीचर, अब एंड्रॉयड यूजर भी कर सकेंगे इस्तेमाल

Android Users इस ऐप को काफी समय से यूज कर रहे हैं, जो की अब Xiaomi और Oneplus जैसी कंपनियों के फोन भी उपलब्ध होने लगा है। जिन यूजर्स के पास Google फोन है, वो इसे डिफॉल्ट डायलर एप्लीकेशन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इस फीचर के जरिए यूजर्स ठीक उसी तरह से कॉलर के नाम जान सकेंगे जैसा की Truecaller में कॉल रिसिव करने से पहले होता है।

Truecaller जैसा होगा एप

Google अपने इस नए फीचर की टेस्टिंग काफी महीनों से कर रहा था, साथ ही इस अपडेट को टेक वेबसाइट XDA ने Google फोन App के लेटेस्ट वर्जन में फिक्स किया है।

Truecaller की कॉपी होगा Google का नया कॉलिंग ID फीचर, अब एंड्रॉयड यूजर भी कर सकेंगे इस्तेमाल

यह फीचर अभी तक लिमिटेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था, मगर अब यह एप बाकी यूजर्स के लिए भी जल्द जारी किया जाएगा। जिन यूजर्स के पास Google का फोन है, वो इसका प्रयोगा काफी आसानी के कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

हॉस्पिटल ढूंढने में मददगार होगा यह एप

पॉपुलर कॉल आइडेंटीफिकेशन ऐप TrueCaller की बात करें, तो वो फ़िलहाल कोरोना के अस्पतालों की तलाश करने में भी हेल्प करेगा। Truecaller ने अपने इस ऐप में अस्पतालों की डायरेक्टरी को एड किया है, जिसे देश में कोई भी यूजर आसानी से एक्सेस कर सकेगा।

इस डायरेक्टरी में देशभर के कोविड अस्पतालों के कनटेक्ट डिटेल्स और अड्रेस होंगे जिसकी मदद से आप अपनी जरूरत के अनुसार जगह ढूंढ़ पाएंगे।

यह भी पढ़ें: जून से पहले समझ लें यह ट्रिक वर्ना गूगल डिलीट कर देगा आपकी सारी यादें

Tags

Share this story