GOQii Vital 4 भारत में लॉन्च, हमेशा रखेगा ऑक्सीजन लेवल पर नजर; जानें फीचर्स

 
GOQii Vital 4 भारत में लॉन्च, हमेशा रखेगा ऑक्सीजन लेवल पर नजर; जानें फीचर्स

भारत में GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. इस वियरेबल डिवाइस के जरिए आप अपनी हेल्थ से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारियां फौरन हासिल कर सकेंगे. मौजूदा दौर में इसकी इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें SpO2 का फीचर भी डाला गया है, जिससे आप अपने ऑक्सीजन लेवल पर भी लगातार नजर रख सकेंगे.

अगर आपने अपनी कलाई पर GOQii Vital 4 को पहन रखा है, तो आप कहीं भी और कभी भी अपना ऑक्सीजन लेवल और बॉडी टेम्प्रेचर चेक कर सकते हैं. बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए ये काफी उपयोगी साबित हो सकता है.

GOQii Vital 4 भारत में कीमत

नये GOQii Vital 4 की भारत में कीमत 4,999 रुपये है. यह अमेजॉन से खरीदा जा सकता है और GOQii ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है. यह फिटनेस बैंड ब्लैक, पर्पल और रेड सिलिकॉन बैंड ऑप्शन के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now

GOQii Vital 4 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो GOQii Vital 4 को GOQii app से कनेक्ट करने के बाद यह स्मार्टफोन में विस्तृत रूप में डेटा प्रस्तुत करता है और साथ ही पर्सनल कोचिंग भी देता है. यह डिवाइस आपके बल्ड ऑक्सीजन (SpO2), हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर को मापता है. इसमें वॉक, रन, वर्कआउट, साइकलिंग, वॉलीबॉल, टेनिस, टेबल टेनिस, डान्स, बास्केटबॉल, क्रिकेट, योगा, रिलेक्सेशन, सिट-अप, सॉक्कर, क्लाइम्बिंग, एरोबिक्स और जम्पिंग रोप जैसी 17 एक्सर्साइज दी गई हैं। इसमें 7 दिन की बैटरी लाइफ दी गई है.

कंपनी का दावा है कि यह फिटनेस बैंड सभी फंक्शन्स के चलते हुए भी 3 से 4 दिन तक निकाल सकता है. इस अवधि को 'लगातार हर्ट रेट मॉनिटर' और तापमान मॉनिटर मोड से बंद करने के पश्चात् 7 से 8 दिन तक बढाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: अब बगैर इंटरनेट भी इस्तेमाल कर सकेंगे Whatsapp, आया नया शानदार फीचर

Tags

Share this story