Hacking Alert: गलती से भी मत इस्तेमाल करना अपने फोन में फ्री Wifi, कहीं अकाउंट न हो जाए खाली

 
Hacking Alert: गलती से भी मत इस्तेमाल करना अपने फोन में फ्री Wifi, कहीं अकाउंट न हो जाए खाली

Hacking Alert: अक्सर लोग रेलवे स्टेशन या पार्क में फ्री वाईफाई इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में हैकर्स की नज़र उन स्मार्टफोन पर होती है जिनके फोन में बैंक अकाउंट खाली किया जा सके. वाईफाई एक्सेस करते हैं कण्ट्रोल हैकर्स के हाथ में आ जाता है और खेल आसान हो जाता है.

आपकी एक छोटी सी भूल आपको मोटी चपत लगा सकती है. फ्री पब्लिक वाई-फाई एक ऐसा माध्यम है जो बैंक अकाउंट से जुड़ी आपकी निजी जानकारी को चोरी कर सकता है. फ्री पब्लिक वाई-फाई बिल्कुल भी सेफ नहीं होते हैं, फ्री के चक्कर में अक्सर लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं. आइये जानते हैं कैसे हैकिंग से बचा जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Hacking Alert: गलती से भी मत इस्तेमाल करना अपने फोन में फ्री Wifi, कहीं अकाउंट न हो जाए खाली
hacking alert

Hacking Alert से कैसे बचा जा सकता है?

अगर आप हैकिंग के शिकार नहीं होना चाहते तो फ्री वाईफाई का इस्तेमाल करना छोड़ दें. थोड़ा सा लालच आपको काफी लम्बा नुकसान दे सकता है. अक्सर रेलवे स्टेशन हो या फिर बड़े ब्रैंड के रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों को मुफ्त में इंटरनेट देने के लिए फ्री WiFi ऑफर करते हैं, आप अपने डिवाइस को वाई-फाई से कनेक्ट कर इंटरनेट तो बिना पैसे खर्च किए चला पाएंगे लेकिन सुरक्षा के लिहाज से बिल्कुल भी सेफ नहीं होते हैं.

हैकिंग से बचने के लिए आप अपना खुद का इंटरनेट इस्तेमाल करिये. फ्री वाईफाई की आदत को बदलिए. फ्री वाई-फाई का चक्कर में आपका फोन भी हैक किया जा सकता है. आपका फोन हैक यानी फिर कोई भी आपके फोन को एक्सेस कर आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल आपको मोटी चपत लगा सकता है. समझदारी इसी में है कि फ्री की चीजों से दूर रहिये और अपना खुद का इंटरनेट चलाइये.

इसे भी पढ़ें: DND Service: प्रमोशनल कॉल्स से हो गए हैं परेशान? बस अपना लें ये टिप्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story