मौज कर दी! दो एंड्राइड फोन में दौड़ेगा एक Whatsapp अकाउंट, जानिए स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस

 
मौज कर दी! दो एंड्राइड फोन में दौड़ेगा एक Whatsapp अकाउंट, जानिए स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस

WhatsApp New Feature: वाट्सएप हर किसी की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है इस कारण ही कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए खास ध्यान रखती है और अक्सर नए-नए फीचर्स लाती रहती है. वहीं अब वाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा सुविधा लेकर आ रहा है जिससे एक शख्स दो एंड्राइड फोन में अपना एक वाट्सएप अकाउंट चला सकेगा, वो भी पूरी प्राइवेसी के साथ, बिना किसी खतरे के. हालांकि, फिलहाल नया फीचर केवल एप के बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है.

वहीं वर्तमान समय में आप एक ही अकाउंट में अपना वाट्सएप चला सकते हैं. कंपनी यूजर्स को एक वॉट्सऐप अकाउंट दो स्मार्टफोन में चलाने वाले फीचर को आम यूजर्स तक पहुंचाने की प्लानिंग कर रही है, जिससे यूजर्स को बहुत फायदा होने वाला है. हालांकि इससे पहले देखा जाए तो हम लैपी और फोन में एक साथ वाट्सएप चला सकते हैं, लेकिन अब दो फोन में एक साथ वाट्सएप भी चलेगा.

WhatsApp Group Join Now

WhatsApp New Feature ऐसे उठाएं फायदा

बताते चलें कि वॉट्सऐप के लेटेस्ट फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले मैसेजिंग ऐप के बीटा वर्जन में साइनअप करना होगा. इसके लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा. यहां WhatsApp सर्च करने के बाद इसका बीटा पेज चेक करें. अगर यहां Beta program is full लिखा नजर आता है, तो आप साइनअप नहीं कर सकते हैं. लेकिन फिर भी आप इसे अपने अनुसार चेक करते रहें.

दो फोन में ऐसे ओपन करें अपना Whatsapp

1. सबसे पहले आप अपने प्राइमरी मोबाइल फोन में वाट्सऐप खोलें.

2. फिर ऊपर दायीं तरफ तीन-डॉट आइकन पर क्लिक करें.

3. इसके बाद Linked devices पर क्लिक कर link a device पर टैप करें, फिर दूसरे फोन से QR कोड स्कैन करें.

5. फिर दूसरे फोन में वॉट्सऐप लॉगइन कर अब ऊपर दायीं तरफ तीन-डॉट मेनू आइकन पर क्लिक करें.

6. इसके बाद Link a device ऑप्शन पर फिर क्लिक करें.

7. फिर आपको प्राइमरी फोन का QR कोड स्कैन करना होगा, जिससे दो फोनों में वॉट्सएप शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: घर, दफ्तर, सैलून हो या ब्यूटी पार्लर कहीं भी फिट हो जाएगा ये इत्तु सा गीजर, 61% की छूट पर तुरंत करें ऑर्डर

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story