Haier 320 L Refrigerator: डबल डोर रेंज में मिल रहा हायर का धांसू रेफ्रिजरेटर, जानें कीमत

 
Haier 320 L Refrigerator: डबल डोर रेंज में मिल रहा हायर का धांसू रेफ्रिजरेटर, जानें कीमत

Haier 320 L Refrigerator: रेफ्रिजरेटर में ग्राहकों को इन्वर्टर कंप्रेशर्स की नई तकनीक मिल जाती है. इसकी बदौलत ही बिजली की काफी बचत होती है. बिजली में उतार-चढ़ाव की वजह से रेफ्रिजरेटर में कोई समस्या नहीं होती है क्योंकि ये रेफ्रिजरेटर 135V की कम बिजली आपूर्ति पर काम कर सकता है. ये आपके घर के इंटीरियर में अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाता है. सब्जियां गर्मियों में जल्दी ख़राब हो जाती हैं और हाइजीन भी कम होता है. लेकिन अगर आप अपने घर डबल डोर वाला रेफ्रिजरेटर खरीद लाते हैं तो आपकी ये समस्या हल हो सकती है. बाजार में महंगे से लेकर सस्ते दाम में रेफ्रिजरेटर उपलब्ध हैं. एक हफ्ते से ज्यादा आप अपने खाने को फ्रेश रख सकते हैं. ये रेफ्रिजरेटर काफी तेजी से कूलिंग करते हैं.

गर्मियों में सबसे ज्यादा नुकसान खाने-पीने का होता है. सब्जियां गर्मियों में जल्दी ख़राब हो जाती हैं और हाइजीन भी कम होता है. लेकिन अगर आप अपने घर डबल डोर वाला रेफ्रिजरेटर खरीद लाते हैं तो आपकी ये समस्या हल हो सकती है.

Haier 320 L Refrigerator की क्या है खूबी

बड़ी फैमिली के लिए एक डबल डोर रेफ्रिजरेटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद कुछ डबल डोर रेफ्रिजरेटर के ऑप्शन लेकर आए हैं जो काफी ट्रेंडिंग है और इनकी काफी डिमांड भी है. मार्केट में सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की तरह ही डबल डोर रेफ्रिजरेटर के अच्छे खासे ऑप्शंस मौजूद है.

WhatsApp Group Join Now

ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 33490 रुपए है. इसकी असल कीमत 36,600 रुपए है जिसमें 8 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. अगर आप EMI में खरीदते हैं तो आपको मासिक क़िस्त 1861 रुपए होगी. रेफ्रिजरेटर में ग्राहकों को इन्वर्टर कंप्रेशर्स की नई तकनीक मिल जाती है. इसकी बदौलत ही बिजली की काफी बचत होती है.

इसे भी पढ़ें: Google Pixel 7a: पिक्सल फोन की लॉन्च डेट करीब आते ही कलर का हुआ खुलासा, जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story