Hammer Fit Plus: HD डिस्प्ले के साथ Fire Boltt को टक्कर देने आ गई हैमर की धांसू स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स

 
Hammer Fit Plus: HD डिस्प्ले के साथ Fire Boltt को टक्कर देने आ गई हैमर की धांसू स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स

Hammer Fit Plus: अगर आप फीचर्स से लोडेड और किफायती स्मार्टवॉच सर्च कर रहे हैं तो हम आपकी सर्च को विराम देने आए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की कंज्यूमर टेक ब्रांड कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच HAMMER Fit+ भारत में लॉन्च कर दी है। इसके लॉन्च होते ही इसने अन्य स्मार्टवॉच बनाने वाली ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दी है। इसी क्रम में Hammer की स्मार्टवॉच बेहतरीन फीचर्स से लैस है। HAMMER Fit+ में 1.85 inch की HD डिस्प्ले दी गई है जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 Nits है। ऐसे में कड़ी धूप में भी आपको स्क्रीन देखने में परेशानी नहीं होगी।

इसमें स्मार्ट हेल्थ फीचर्स के तौर पर स्लीप मॉनिटर, ब्रीथिंग, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग (SPo2) मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर भी है। अगर स्टाइलिश स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो ये स्मार्टवॉच आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इसके फीचर्स आपको सबसे ज्यादा फायदा देंगे। हेल्थ मॉनिटर फीचर के साथ इसमें आपको कई फीचर्स मिल रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

Hammer Fit Plus की क्या है कीमत

स्मार्टवॉच की कीमत ₹2,399 रखी गई है जोकि बेहद किफायती है। इसे कंपनी की वेबसाइट के अलावा ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। Hammer की ये वॉच Find my watch/phone ऐप को भी सपोर्ट करती है। स्मार्टवॉच में वाटर रेसिस्टेंस के लिए इस स्मार्टवॉच को IP67 रेटिंग मिली है। अन्य फीचर्स की बात करें तो HAMMER Fit+ में अलार्म, कैल्कुलेटर, स्टॉपवॉच, एंबियंट साउंड, डीएनडी, फ्लैशलाइट और थिएटर मोड जैसे दिलचस्प फीचर्स मिलते हैं।

HAMMER Fit+ सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। इसके अलावा ऐप के माध्यम से इसमें 100 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्ट वॉच मैटल बॉडी केसिंग में आती है जोकी इसको एक्स्ट्रा मजबूती प्रदान करती है। ध्यान रहे की इस वॉच में कॉलिंग की सुविधा नहीं है। इस स्मार्टवॉच से आप गूगल असिस्टेंट को भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Redmi Buds 4 Active: 10 मिनट की चार्जिंग में 90 मिनट तक चलने वाले ईयरबड्स आ गए, जानिए कीमत

Tags

Share this story