क्या आपके फोन की स्टोरेज हो गई है खत्म? फॉलो करें ये आसान टिप्स, तुरंत स्टोरेज बढ़ जाएगी

 
क्या आपके फोन की स्टोरेज हो गई है खत्म? फॉलो करें ये आसान टिप्स, तुरंत स्टोरेज बढ़ जाएगी

स्मार्टफोन में ज्यादा स्टोरेज होना बेहद जरूरी है क्योंकि आजकल ऐप्स और गेम्स का साइज काफी ज्यादा होता है ऐसे में अगर फोन में स्टोरेज कम होती है तो दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वैसे तो आजकल जो नए स्मार्टफोन आते हैं उनमें ज्यादा स्टोरेज और रैम इनबिल्ट मिलती है इसके बावजूद भी काफी लोगों को स्टोरेज की समस्या रहती है. सोशल मीडिया भी इसका एक कारण है क्योंकि सोशल मीडिया पर Photos, Video और चैट भी फोन में स्टोर होते हैं. कभी - कभी तो स्टोरेज इतनी कम हो जाती है कि फोन हैंग होने लगता है. फोन हैंग होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे- फोन का सही ढंग से नहीं चलना, फोन चलते-चलते बीच में रूक जाना और ऐप्स का बीच में बंद हो जाना. ऐसी कई समस्या उत्पन्न हो जाती है.

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिदंगी का अहम हिस्सा बन चुका है क्योंकि फोन के बिना काफी काम रूक जाते हैं और आज के समय में हर एक चीज इंटरनेट के माध्यम से होती है. अगर आपका फोन हैंग हो रहा है या आपको स्टोरेज जैसी समस्या का सामना करना पङ रहा है तो, आज हम आपको स्टोरेज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आप बङी ही आसानी अपने फोन की स्टोरेज को बढा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Temporary Files:

हमारे फोन में वैसे तो काफी फाइलें होती हैं उनमें से कुछ जरूरी होती है तो कुछ टेम्परेरी होती है जिनकी ज्यादा जरूरत नहीं होती. ये टेम्परेरी फाइलें धीरे-धीरे हमारे फोन में सेव होती रहती है जिससे स्टोरेज यूज होता है. इसलिए आप स्टोरेज के ऑप्शन में जाकर कैशे फाइल को डीलीट कर दीजिए, इससे आपके फोन में काफी स्टोरेज खाली हो जाएगा.

Cleaning App:

फोन में स्टोरेज कम करने के लिए Cleaning App भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी एक तरीका है जिससे मैमोरी को काफी हद तक खाली किया जा सकता है. Cleaning App को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है Play Store पर वैसे तो काफी सारे Cleaning Apps मौजूद हैं लेकिन आपको जो ऐप ठीक लगे उसे डाउनलोड कर लीजिए. Cleaning App में कई तरह की फाइलें आती हैं जैसे- मीम्स, जंक फाइल, लार्ज फाइल और डुप्लीकेट फाइल्स. ये फाइल्स ज्यादा काम की नहीं होती है फिर भी एक बार चेक कर लें और फिर इन्हें Clean कर दें. इससे आपके फोन का स्टोरेज काफी हद तक खाली हो सकता है.

Cloud Storage:

फोन की सबसे ज्यादा मैमोरी फोटोज और वीडियो इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आप उन फोटोज और वीडियो को डीलीट कर दें जो आपके काम के नहीं है ऐसा करने से फोन की काफी स्टोरेज फ्री हो जाएगी, लेकिन अगर आप फोटोज और वीडियो को डीलीट नहीं करना चाहते हैं तो फिर इन्हें Cloud में ट्रांसफर कर दीजिए जिससे फोन की स्टोरेज कम हो जाएगी. वैसे आजकल सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने नये स्मार्टफोन में फ्री Cloud Storage देती है. आप फोटोज और वीडियो को या तो फोन की Cloud Storage में ट्रांसफर कर दें या Google Cloud में भी कर सकते हैं इससे आपके फोन की स्टोरेज काफी हद तक कम हो जाएगी.

यह भी पढें: Battleground Mobile India खेलते समय आ रहा है Error, इन टिप्स की मदद से तुरंत करें फिक्स

Tags

Share this story