Heating AC: सर्दियों में भी होगा गर्मी का एहसास! घर ले आएं हीटिंग एसी, जानें कीमत

 
Heating AC: सर्दियों में भी होगा गर्मी का एहसास! घर ले आएं हीटिंग एसी, जानें कीमत

Heating AC: साल के आखिरी में सर्दियों का मौसम सबसे ज्यादा ठंडी वाला होता है. ऐसे में जरुरत होती है एक ऐसे हीटर की जो कमरे का टेम्प्रेचर नार्मल कर सके. मार्केट में अब हीटिंग वाला एसी आ गया है. इसे ऑन करते ही पूरे कमरे में चंद मिनटों में टेम्प्रेचर को नॉर्मल कर देगा है.

इस हीटिंग एसी से न सिर्फ रूम बल्कि पूरे घर का वातावरण नॉर्मल रहेगा. इससे कपकपी वाली ठंड गायब हो जाएगी और आप टीशर्ट पहनकर अपने घर में आराम से घूम सकते हैं. कम बिजली लेने वाला ये हीटिंग एसी वाकई लाजवाब है.

Heating AC: सर्दियों में भी होगा गर्मी का एहसास! घर ले आएं हीटिंग एसी, जानें कीमत

Heating AC की क्या है कीमत

सर्दियों में बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है. इस गर्मी वाले एसी से पलक झपकते ही ठंड गर्मी में तब्दील हो जाएगी. ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन पर ये Weltherm Wall Heater WM SCORCHER 2000w नाम से आता है. इसे आप 6700 रूपए में खरीद सकते हैं. यह हीटर आसानी से घर की किसी भी दीवार पर लगाया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी बदौलत घर को कुछ ही मिनटों में गर्म किया जा सकता है साथ ही साथ यह तापमान को जरूरत से ज्यादा बढ़ने नहीं देता है. इसमें PTC heating एलिमेंट के साथ ही 1000/2000 वाट की डबल हीटिंग पावर सेटिंग, कूल एयर के लिए फैन मोड, 12 घंटों के लिए बिल्ट इन टाइमर, ओवर हीट प्रोटेक्शन, सेफ्टी टिप ओवर स्विच और एडजस्टेबल ओस्किलेटिंग फंक्शन मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Laptop Deal: बम्पर डिस्काउंट में लीजिये बेहद सस्ता लैपटॉप, जानें क्या है ऑफर

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story