Heating Bulb: चुटकियों में घर का टेम्प्रेचर बदल देगा ये हीटिंग बल्ब, जानें इसकी खूबियां
Heating Bulb: भले ही ये दिखने में लैम्प जैसा हो लेकिन इसकी हीटिंग किसी रूम हीटर से कम नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे हीटिंग बल्ब के बारे में बताएंगे जो काफी कम दाम में आपको गर्मी का एहसास कराएगा. ये बल्ब थोड़े से महंगे होते हैं लेकिन आपके घर की रौनक को चार चांद लगा देते हैं. इसकी डिजाइन काफी आकर्षक है. ये ना भी जले तो भी ये शोकेस के रूप में अच्छा काम करता है.
ये हीटिंग बल्ब बिना लाइट के पूरे घर में बढ़िया रौशनी और हीटिंग जनरेट करता है. ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन से आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं. इसकी खासियत है कि ये बिना बिजली के भी काफी अच्छा काम करता है. ये बल्ब बिना बिजली के घंटों घर को गर्म कर सकता है. कंपनी दावा करती है कि इस बल्ब से आप बिना बिजली के 24 घंटे तक गर्म कर सकते हैं.
इस शानदार Heating Bulb की क्या है कीमत
Simple Deluxe 100W/150W Reptile हीट बल्ब को आप Amazon से करीब 2600 रूपए में खरीद सकते हैं. हीट बल्ब खरीदने के लिए आपको करीब 2,500 रुपए खर्च करने होंगे और Amazon पर ये आसानी से उपलब्ध भी है. इस बल्ब का वजन 2.89 Pound है यानी आपको इसे कहीं पर भी फिट करने में परेशानी नहीं होने वाली है. खासकर इसके वजन को लेकर भी कोई समस्या नहीं हो सकती है. ये 150W Heating Bulb है. ये टेबल पर भी आसानी से फिट हो जाता है.
इसमें In-Built On/Off बटन दिया गया है. टेम्प्रेचर कंट्रोल के लिए इसमें Thermostat भी दिया गया है. इसे आपको कूल करने के लिए पानी में नहीं डालना है. ऐसा करने से बल्ब हमेशा के लिए खराब हो सकता है. ये बल्ब चुटकियों में गर्म हो जाता है. इसकी हीट इतनी ज्यादा होती है कि इसे नॉर्मल होने में 1 घंटे का समय लग जाता है.
इसे भी पढ़ें: Google Chat में अब यूजर्स को मिलेगी नई सुविधा, जानें कैसे दूर होगी हर समस्या
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट