Airtel 999 रुपये प्लान में दिया जा रहा amazon prime membership, वैलिडिटी और बेनिफिट्स को लेकर ये है अपडेट
Apr 30, 2022, 17:25 IST

Airtel 999 plan : Airtel ने एक नया 999 रुपये प्रीपेड प्लान को पेश किया है. ये प्लान अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, अन्य बेनिफिट्स के साथ चुनिंदा XStream चैनलों में से किसी एक का मुफ्त एक्सेस भी यूजर्स को मिलेगा. Airtel द्वारा पोस्टपेड प्लान स के साथ उपलब्ध अमेज़न प्राइम सदस्यता की वैधता को आधा करने के 10 दिन बाद इस प्लान को पेश किया गया है. यूजर्स को एक साल के सब्सक्रिप्शन की जगह अब छह महीने के लिए Amazon Prime का एक्सेस मिल रहा है, 499 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये और 1,599 रुपये एयरटेल पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किया था.
Airtel 999 रुपये प्रीपेड प्लान डिटेल्स Airtel 999 plan : Airtel ने 999 रुपये प्रीपेड प्लान एक अनलिमिटेड पैक के रूप में जो 84 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन, 84 दिनों के लिए एक Xstream चैनल (SonyLiv, LionsgatePlay, ErosNow, HoiChoi, ManoramaMAX) तक एक्सेस देता है.यह प्लान प्रति दिन 2.5GB डेटा, असीमित टॉकटाइम और प्रति दिन 100 एसएमएस प्रदान करता है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 90 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम सदस्यता वाला एक्सेस के साथ आने वाला 459 रुपये वाला प्लान दूरसंचार ऑपरेटर की साइट पर लिस्टेड है. अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो FASTag पर 100 कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स, 3 महीने की अपोलो सर्कल सदस्यता, शॉ एकेडमी कोर्स और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जा रहा है. और कंपनी ने पुष्टि की कि इसे गुरुवार को लॉन्च किया गया था. कुछ दिनों पहले, टेलीकॉम दिग्गज Airtel ने अमेज़न प्राइम मेंबरशिप साथ उपलब्ध प्लान्स की वैधता को संशोधित किया. इसमें 499 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये वाले प्लान शामिल है. इसके अलावा 1,599 एयरटेल पोस्टपेड प्लान भी शामिल है. एयरटेल ने सब्सक्रिप्शन वैलिडिटी को एक साल से घटाकर छह महीने कर दिया है. यह भी पढ़ें : बजट टेक यूजर्स के लिए बड़ी खबर, Realme Pad Mini टैबलेट पीसी का इंडियन मार्किट में हो चुका डेब्यू, खरीदने से पहले जानें सारी डिटेल्स