Hidden Camera: चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने जा रहे हैं तो हो जाइये सावधान! कहीं आप कैमरे की कैद में तो नहीं

 
Hidden Camera: चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने जा रहे हैं तो हो जाइये सावधान! कहीं आप कैमरे की कैद में तो नहीं

Hidden Camera: सीक्रेट कैमरा का इस्तेमाल अक्सर स्टिंग ऑपरेशन करने में किया जाता है. यह डिवाइस आकार में छोटा होता है और आप इसे घर के किसी भी पावर प्लग में लगा सकते हैं. घर की सुरक्षा के लिए भी ये काफी अच्छी डिवाइस है. इसका नाम urity CamerasParvCart Security Cameras है.

कई बार कुछ राज़ या फिर गलत हरकतें लोगों की कैद करने के लिए कुछ ऐसी डिवाइस का इस्तेमाल करना पड़ता है जो सीक्रेट हो. आज हम आपके लिए कुछ ऐसा ही डिवाइस लेकर आए हैं जो दिखेगा नही लेकिन आपका काम जरूर पूरा कर देगा.

कैसे काम करता है ये Hidden Camera

जिन इलाकों में चोरी की घटनाएं ज्यादा होती हैं वहां पर लोग अक्सर सीसीटीवी कैमरे ही इस्तेमाल करते हैं. इस कैमरे की बदौलत आप अपने घर की निगरानी कर सकते हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Hidden Camera: चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने जा रहे हैं तो हो जाइये सावधान! कहीं आप कैमरे की कैद में तो नहीं
Amazon

ये एक हिडन कैमरा है जिसका आकार किसी स्मार्टफोन चार्जर की तरह नजर आता है ऐसे में घर में घुसने वाले चोर समझते हैं कि चार्जर लगा हुआ है लेकिन यह कैमरा है जो उनकी हर एक्टिविटी को रिकॉर्ड करता है. इसमें एक मोशन सेंसर लगा हुआ है जो रिकॉर्डिंग को चालू कर देता है.

क्या है चार्जर कैमरे की खासियत

यह मोशन सेंसर के साथ आता है जो कैमरे को ऑन कर देता है. किसी भी तरह की एक्टिविटी होने पर मोशन सेंसर कैमरे को संकेत भेजता है और यह ऑन हो जाता है और रिकॉर्डिंग को शुरू कर देता है.

इसे भी पढ़ें: Best Smartwatch in India: भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता स्मार्टवॉच! जानें क्या हैं इसके फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story