Hidden Camera Finder: लड़कियों की सेफ्टी करेगा ये डिवाइस, डिटेक्ट होंगे छिपे कैमरे, जानें डिटेल्स

 
Hidden Camera Finder: लड़कियों की सेफ्टी करेगा ये डिवाइस, डिटेक्ट होंगे छिपे कैमरे, जानें डिटेल्स

Hidden Camera Finder: जब भी हम होटल में जाते हैं या किसी कपड़े की दुकान के चेंजिंग रूम में जाते हैं तो एक ही डर रहता है कि कहीं यहां हिडेन कैमरे तो नहीं हैं. ऐसा खासतौर पर लड़कियों के साथ होता है क्योंकि ये सेफ्टी के लिहाज से देखा जाता है. अगर आपको समझ नहीं आ रहा तो ये हिडेन कैमरा फाइंडर डिवाइस आपकी मदद करेगा. इसका यूज कैसे होता है, इसकी कीमत क्या है और इसके फीचर्स क्या हैं चलिए बताते हैं.

कैसे काम करता है Hidden Camera Finder?

इस डिवाइस का नाम Skypearll Anti Spy Detector, Bug Detector, Hidden Camera Detectors है. ये आकार में एक स्मार्टफोन की तरह लगता है लेकिन मिनटों में छिपे हुए कैमरे की तलाश कर लेता है. इसका उपयोग जासूस या सीक्रेट एजेंट करते हैं. उस कैमरे की सटीक लोकेशन आप देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Hidden Camera Finder: लड़कियों की सेफ्टी करेगा ये डिवाइस, डिटेक्ट होंगे छिपे कैमरे, जानें डिटेल्स

हिडेन कैमरा कई बार शीशों के पीछे भी छिपाया जाता है. तो कभी लोग शर्ट की बटन में भी लगाते हैं. ये सभी कैमरों का पता आसानी से लगा सकता है. मार्केट में यह डिवाइस खूब पसंद किया जा रहा है. इस डिवाइस को आप 4599 रुपये में अमेजन से मंगा सकते हैं. यह डिवाइस वन टाइम इनवेस्टमेंट हो सकता है जिसकी कीमत आपको एक बार देनी होगी.

हिडेन कैमरे होने पर देगा सिग्नल

आप इसे हमेशा अपने साथ रख सकते हैं और कहीं का भी हिडेन कैमरा देख सकते हैं. इससे आप अपनी सुरक्षा खुद कर सकते हैं. इस डिवाइस की रेंज में जितने कैमरे आते हैं ये बार-बार सिग्नल देता है. इसमें अच्छी बात ये है कि ये सिग्नल आपको नोटिफिकेशन की तरह आएगा जिसका पता सिर्फ आपको ही चलेगा.

इसे भी पढ़ें: OnePlus 10R Offer: बम्पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा वनप्लस का ये धांसू 5G फोन, जानें क्या है डील

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story