Hisense Vidda S85: 85 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ बेहद धांसू है ये गेमिंग टीवी, कीमत जान रह जाएंगे भौचक्के

 
Hisense Vidda S85

Hisense Vidda S85: Hisense ने हालही में अपनी एक गेमिंग टीवी को चीनी मार्केट में उतारा है. इस टीवी की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसमें कंपनी ने 85 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले प्रदान कराई है. वहीं इसकी कीमत भी कम रखी गई है. Hisense ने अपनी नई टीवी Hisense Vidda S85 को बाजार में लॉन्च किया है. वहीं इसका डिस्प्ले 4K रिजॉल्यूशन और 120Hz MEMC का रिफ्रेश रेट भी प्रदान करता है.

Hisense Vidda S85 Specifications

आपको बता दें कि कंपनी के Vidda S85 गेमिंग टीवी में 85 इंच की 4के डिस्प्ले वाली स्क्रीन दी गई है. ये डिस्प्ले 120Hz MEMC का रिफ्रेश रेट देता है. वहीं ये स्मार्ट टीवी क्वाड कोर A55 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज भी प्रदान कराई है. ये टीवी डुअल बैंड वाई-फाई को भी सपोर्ट करती है. इतना ही नहीं इस नई टीवी में 2.1 चैनल सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 18W के दो स्पीकर्स भी मौजूद हैं जो हाई क्वालिटी साउंड प्रदान करते हैं. ये टीवी Dolby Atmos को भी सपोर्ट करती है.

WhatsApp Group Join Now

Hisense Vidda S85 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई टीवी Vidda S85 की कीमत 5399 युआन यानी करीब 61 हजार रुपए रखी है. हालांकि इसे भारतीय मार्केट में नहीं उतारा गया है. इसे लोग चीन के मार्केट में ही खरीद सकते हैं. लेकिन माना जा रहा है कि कुछ समय बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही लॉन्च के बाद ये टीवी वनप्लस और ओनिडा जैसी कंपनियों के टीवी को जबरदस्त टक्कर देने में सक्षम होगी. साथ ही इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के द्वारा ही खरीद पाएंगे.

 

यह भी पढ़ेंiTel P55 5G जल्द आ रहा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे जोरदार फीचर्स

 

Tags

Share this story