Holi 2023: वॉटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर इस होली मचाएगा धमाल, पानी पड़ने पर नहीं होगा ख़राब! जानिए कीमत

 
Holi 2023: वॉटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर इस होली मचाएगा धमाल, पानी पड़ने पर नहीं होगा ख़राब! जानिए कीमत

Holi 2023: इस बार रंगों की होली में नाचने के लिए तैयार हो जाइये. ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर बहुत सस्ते दाम में ब्लूटूथ स्पीकर मिल रहे हैं. ये स्पीकर होली सेलिब्रेशन में खुशियां बिखेर देंगे. ये सभी ब्लूटूथ स्पीकर वाटरप्रूफ हैं. होली खेलते समय अगर इसमें पानी पड़ता है तो ये जल्दी ख़राब नहीं होंगे. होली का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. कोई भी त्योहार बिना सेलिब्रेशन के अधूरा होता है इसलिए अभी तुरंत अमेजॉन से डिस्काउंट के साथ ये स्पीकर खरीद लें. इस लिस्ट में आपको हर कीमत और क्वालिटी वाले ब्लूटूथ स्पीकर मिल जाएंगे.

धांसू फीचर्स के साथ ही लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लाइफ यानी एक बार चार्ज करने पर घंटों तक ब्लूटूथ स्पीकर को इस्तेमाल किया जा सकता है. ये स्पीकर्स वॉटरप्रूफ हैं तो आप होली खुलकर खेल सकते हैं और डांस भी कर सकते हैं. गाने में बेस अगर ज्यादा चाहते हैं तो ये स्पीकर आपके लिए ही बने हैं.

WhatsApp Group Join Now
Holi 2023: वॉटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर इस होली मचाएगा धमाल, पानी पड़ने पर नहीं होगा ख़राब! जानिए कीमत
Bluetooth Speaker

Holi 2023 में बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर कौन से हैं?

Sony SRS-XB23: होली में इस स्पीकर से आप धूम मचा सकते हैं. डस्टप्रूफ, वाटरप्रूफ और वॉशेबल Bluetooth Speakers में 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है. इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं. ये वाटरप्रूफ और वॉशेबल स्पीकर है. इसमें 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है.

Holi 2023: वॉटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर इस होली मचाएगा धमाल, पानी पड़ने पर नहीं होगा ख़राब! जानिए कीमत
Bluetooth Speaker

XLEADER SoundAngel 5W: ये स्मार्ट टच स्क्रीन डिज़ाइन वाले फीचर के साथ आता है. साथ ही ये फुल हाई-डेफ साउंड देता है. स्पीकर सुपर कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में आता है. इस होली यह फुल एन्जॉयमेंट की गारंटी देता है. अमेजॉन पर इसकी कीमत 5,564 रूपए है.

Holi 2023: वॉटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर इस होली मचाएगा धमाल, पानी पड़ने पर नहीं होगा ख़राब! जानिए कीमत
Bluetooth Speaker

JBL Go 3 Wireless Ultra Speaker: ये स्पीकर मजबूत फैब्रिक डिजाइन के साथ आता है. अल्ट्रा-पोर्टेबल डिज़ाइन वाला यह स्पीकर धूल प्रतिरोधी है जिसे एक सिंगल चार्ज करने पर लम्बा प्ले टाइम मिलता है. ये अल्ट्रा-पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ आता है. अमेजॉन पर इसकी कीमत 3,299 रूपए है.

Tribit StormBox 24W: इस स्पीकर का जबरदस्त साउंड और धमाकेदार बेस होली का मजा दोगुना कर देगा. बिल्ट-इन माइक के साथ आ रहे वाटरप्रूफ स्पीकर में वायरलेस डुअल पेयरिंग ऑप्शन मिलता है. इसकी कीमत 5,099 रूपए है.

Holi 2023: वॉटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर इस होली मचाएगा धमाल, पानी पड़ने पर नहीं होगा ख़राब! जानिए कीमत
Bluetooth Speaker

Bose SoundLink Flex: होली में इस स्पीकर पर अपने पसंदीदा म्यूजिक को चलाकर एन्जॉय कर सकते हैं. स्टाइलिश डिज़ाइन वाले वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ स्पीकर को कहीं भी ले जा सकते हैं.ये स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आता है. अमेजॉन पर इसकी कीमत 15,900 रूपए का है.

इसे भी पढ़ें: Samsung Offer: होली धमाका! Amazon पर बढ़िया डिस्काउंट में मिल रहा सैमसंग गैलेक्सी M33 5G फोन, जानें कीमत

Tags

Share this story