Holi Party Speaker: उड़ेगा गुलाल, रंगों की होगी बरसात! आ गया 160 वॉट का दमदार स्पीकर, जानें कीमत
Holi Party Speaker: इस बार होली में जमकर पार्टी होगी. लैपकेयर ने एलटीएस 600 रैमपी डुअल टॉवर 160 वॉट स्पीकर लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है जो म्यूजिक का एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस ऑफर करेगा. होली में बिना स्पीकर काफी सूना लगता है. आज हम आपको हैवी बेस वाले स्पीकर के बारे में बताएंगे. इस दमदार मल्टी-कनेक्शन डुअल टावर स्पीकर्स में USB कनेक्टिविटी है, साथ ही साथ इसमें रिफ्लेक्स-बेस डिज़ाइन दिया गया है. होली के दौरान यूजर्स को इस स्पीकर के साथ पार्टी का माहौल बनाने में मदद मिलेगी क्योंकि इनका बेस जबरदस्त है.
होली से पहले इस स्पीकर को लॉन्च करने का मकसद ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच बनाना है क्योंकि इस मौके पर लोग समझ नहीं पाते हैं कि उनके लिए कौन सा स्पीकर बेहतरीन साबित होगा, ऐसे में ये स्पीकर आपको काफी पसंद आएंगे.
Holi Party Speaker की क्या है कीमत
LTS-600 टावर 160W स्पीकर्स की कीमत 18,999 रुपये है. लैपकेयर LTS-600 टॉवर स्पीकर में एक शक्तिशाली ऑडियो आउटपुट है जो 150 W से अधिक है और दो वूफर के साथ ये रिफ्लेक्स-बेस डिज़ाइन के साथ आता है, जो म्यूजिक को एक नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा देता है. इस स्पीकर के साथ ग्राहकों को एक धुआंधार एक्सपीरियंस मिलता है.
इस स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट शामिल किया गया है जो आपके डिवाइसेज को तेजी से इस स्पीकर से कनेक्ट करने की सहूलियत देता है. इसके अलावा, LTS-600 टावर 160W स्पीकर में USB सपोर्ट के साथ कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं. इसमें ग्राहकों को 240V एसी पावर इनपुट, 160 वाट की क्षमता, 254mm X 2 के वूफर्स, 1.5 मीटर लंबाई का केबल, ब्लूटूथ V5.0 औक्स, यूएसबी, एफएम, आरजीबी लाइट्स, 2 एक्स वायरलेस माइक मिल जाता है.
इसे भी पढ़ें: Automatic Light: गार्डन के लिए आ गई आटोमेटिक लाइट, सेंसर की मदद से करेगी काम; जानें कीमत