Honor 90 5G: 50MP फ्रंट कैमरे के साथ मिलती है 5000mAh की तगड़ी बैटरी, जानें इस सस्ते स्मार्टफोन की क्या है खासियत
Honor 90 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने हालही में अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Honor 90 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. हालांकि कंपनी ने कई साल बाद फिर से भारतीय मार्केट में वापसी की है. इसके साथ ही इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया है जिसकी मदद से आप हाई क्वालिटी सेल्फी भी ले सकेंगे. इतना ही नहीं इसमें आपको 5000 एमएएच की दमदार बैटरी भी दी गई है जो कई घंटों का बैटरी बैकअप प्रदान करेगी.
Honor 90 5G Specifications
आपको बता दें कि हॉनर ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसके अलावा ये डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस सर्टिफाइड और नेटफ्लिक्स के लिए एचडीआर सर्टिफाइड भी है. इस नए स्मार्टफोन का वजन महज 183 ग्राम का है. साथ ही ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम का Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. हॉनर ने इसमें 8 जीबी और 12 जीबी LPDDR5 रैम दी है. साथ ही इसमें 512 जीबी तक स्टोरेज दिया गया है.
Honor 90 5G Camera
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. इसके अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड व मैक्रो कैमरा और एक डेप्थ कैमरा भी मौजूद है. कंपनी ने सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया है. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई है. ये बैटरी 30 वॉट के चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. ये स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड मैजिक ओएस 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
Honor 90 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हॉनर ने अपने इस नए स्मार्टफोन के 8+256 जीबी वेरिएंट की भारत में कीमत 37,999 रुपए रखी है. वहीं इसके 12+512 जीबी वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए तय की गई है. इस फोन की सेल 18 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है. साथ ही इस फोन को आप ई-कॉमर्स साइट एमेजॉन इंडिया (Amazon India) से खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें: iQOO Z8 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ धूम मचाएगा ये नया स्मार्टफोन, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल्स