Honor 90 Lite: 108MP कैमरे के साथ Realme को टक्कर देने आ रहा है ऑनर 90 लाइट, जानिए फ़ीचर्स

 
Honor 90 Lite: 108MP कैमरे के साथ Realme को टक्कर देने आ रहा है ऑनर 90 लाइट, जानिए फ़ीचर्स

Honor 90 Lite: फ्रांस में Honor की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है Honor 90 Lite। वेबसाइट पर लिस्ट होते ही इसके सभी फीचर्स का खुलासा हुआ है। लिस्टिंग की शुरुआत में सिर्फ फोन की फोटो दिखाई गई थी, लेकिन लिस्टिंग के अपडेट वर्जन में फोन की कीमत को छोड़कर बाकी सभी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी गई है। ऐसा माना जा रहा है की फोन की कीमत की घोषणा 6 जुलाई को की जा सकती है।

ऑनर 90 Lite, Honor X50i का अपग्रेडेड वर्जन है जो कि अप्रैल, 2023 में चीन में लॉन्च हुआ था। Honor 90 Lite डिजाइन के मामले में काफी हद तक X50i जैसा लगता है, लेकिन इसमें रियर कैमरा, चार्जिंग स्पीड और रैम आदि अपग्रेड किए गए हैं।

Honor 90 Lite की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो Honor की वेबसाइट पर Honor 90 Lite की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। यूरोप में उपलब्ध होने पर यह फोन Midnight Black, Titanium Silver और Cyan Lake में आएगा।

WhatsApp Group Join Now

Honor 90 Lite के क्या हैं स्पेशल फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Honor 90 Lite में 6.7 inch की LTPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका aspect ratio 19.9:9, रेजोल्यूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz का है। प्रोसेसर के मामले में ये फोन Dimensity 6020 चिपसेट पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 8GB RAM+256GB स्टोरेज क्षमता दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड MagicOS 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा की बात करें तो Honor 90 Lite के रियर में 108 MP का प्राइमरी कैमरा, 5 MP का ultra wide angle और 2 MP का macro कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 16 MP का शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया है। 4,500mAh के बैटरी बैकअप के साथ 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G, Wifi, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी-C type चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Hammer Fit Plus: HD डिस्प्ले के साथ Fire Boltt को टक्कर देने आ गई हैमर की धांसू स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स

Tags

Share this story