Honor 90: 200 मेगापिक्सल के साथ तहलका मचाएगा ये नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

 
Honor 90: 200 मेगापिक्सल के साथ तहलका मचाएगा ये नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

Honor 90: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Honor 90 को बाजार में लॉन्च करने वाला है. इस फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इस फोन में आपको दमदार बैटरी भी दी जाएगी. इस फोन को सितंबर में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. साथ ही इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई जाएगी. ये बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

Honor 90 Specifications

आपको बता दें कि इस आगामी नए स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा होगा. साथ ही इसमें 12MP का एक अन्य कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड मैजिकओएस 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये आने वाला स्मार्टफोन शाओमी (Xiomi), रियलमी (Realme) और ओप्पो (Oppo) जैसी कंपनियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा. वहीं इस फोन में डुअल सिम स्लॉट भी दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Honor 90 Price

फिलहाल हॉनर ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे लगभग 45 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हॉनर का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. इसके साथ ही इसे खरीदने के लिए बैंक से आपको एक शानदार फाइनेंस प्लान भी दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Redmi Note 13 Pro+ 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ दस्तक देगा नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

Tags

Share this story