Honor MagicPad 13 में मिलता है 16GB RAM और 13 इंच डिस्प्ले, जानें कितनी है कीमत

 
Honor MagicPad 13 में मिलता है 16GB RAM और 13 इंच डिस्प्ले, जानें कितनी है कीमत

Honor MagicPad 13: Honor ने हालही में अपना एक नया टैबलेट मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस नए टैबलेट में कंपनी ने कई एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इतना ही नहीं इस टैबलेट में कंपनी ने 16जीबी का रैम दिया हुआ है. ये नया टैबलेट Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें 13 इंच की LCD 2.8K अल्ट्रा क्लियर IMAX एंहेस्ड डिस्प्ले दी गई है. इसका रेजोल्यूशन 2880×1840 पिक्सल  और रिफ्रेश रेट 144Hz है. इस टैबलेट की मोटाई 6.4mm और वजन 660 ग्राम दिया गया है. इस नए टैबलेट में कंपनी ने 8GB, 12GB या 16GB RAM का ऑप्शन प्रदान कराया है. इसके अलावा इसमें आपको 256 और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगी. ये नया टैबलेट Honor MagicPad 13 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 पर काम करने में सक्षम है. इसके साथ ही Honor ने इसमें डॉक्स और Microsoft ऑफिस सूट भी उपलब्ध कराया है.

Honor MagicPad 13 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने नए टैबलेट Honor MagicPad 13 के 8GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $449 (लगभग 36,853 रुपए) रखी है. वहीं इसके 12GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $494 (लगभग 40,546 रुपए) रखी गई है और 16GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $554 (लगभग 45,471 रुपए) तक जाती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस नए टैबलेट Honor MagicPad 13 को केवल चीन में 12 जुलाई को रात 9:30 बजे से प्री-सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. हालांकि आधिकारीक सेल इसकी 20 जुलाई को सुबह 10:08 बजे से शुरू की जाएगी. ऐसे में अगर आप भी कोई नया टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ऑनर का नया टैबलेट आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Honor X50 100 मेगापिक्सल कैमरे के साथ दस्तक देगा नया स्मार्टफोन, होगा बजट फ्रेंडली, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story