comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकHonor Smartphone: MWC 2023 में लांच हुए ऑनर के 3 जबरदस्त स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Honor Smartphone: MWC 2023 में लांच हुए ऑनर के 3 जबरदस्त स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Published Date:

Honor Smartphone: बार्सिलोना में चल रहा MWC 2023 इवेंट के दौरान ऑनर ने अपने तीन बेशकीमती स्मार्टफोन पेश किये. इनमें ऑनर Magic 5, 5 Pro, Vs फोन शामिल हैं. इस फोन में Adreno 740 GPU के साथ Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है. ऑनर मैजिक 5 Pro में 6.81 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.54:9 है. कलर ऑप्शन में Magic 5 Pro पांच कलर्स ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, मीडो ग्रीन, ऑरेंज और कोरल पर्पल में आता है. वहीं Magic 5 ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. इसके अलावा Honor Magic Vs सियान और ब्लैक कलर में आता है.

ऑनर मैजिक 5 Pro में 50MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 50MPका तीसरा कैमरा दिया गया है. ऑनर मैजिक 5 में 54MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 32MP का तीसरा कैमरा दिया गया है. ऑनर Magic Vs में 54MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 8MP का तीसरा कैमरा दिया गया है.

Honor Magic 5
Honor Magic 5

Honor Smartphone की क्या होगी कीमत

ऑनर मैजिक 5 की कीमत लगभग 78,800 रुपये है, जबकि ऑनर Magic 5 Pro के 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 1,05,100 रुपये है. Honor Magic Vs के 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 1,40,300 रुपये है. स्मार्टफोन की उपलब्धता को लेकर अभी तक किसी तारीख का खुलासा नहीं हुआ है.

जबरदस्त स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स

Honor Magic 5 फोन में 5,100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 6.73 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.54:9 है. यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करता है. इस फोन में Adreno 740 GPU के साथ Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Infinix Note 12 5G: बंपर धमाका! Flipkart पर मिल रहा इस फोन में पूरे 30% का डिस्काउंट, जानें कीमत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...

beatXP Smartwatch: AI वॉयस असिस्टेंट के साथ बहुत सस्ते में आ गई स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

beatXP Smartwatch: अगर आप वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर लेना...