Honor Smartphone: MWC 2023 में लांच हुए ऑनर के 3 जबरदस्त स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

 
Honor Smartphone: MWC 2023 में लांच हुए ऑनर के 3 जबरदस्त स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Honor Smartphone: बार्सिलोना में चल रहा MWC 2023 इवेंट के दौरान ऑनर ने अपने तीन बेशकीमती स्मार्टफोन पेश किये. इनमें ऑनर Magic 5, 5 Pro, Vs फोन शामिल हैं. इस फोन में Adreno 740 GPU के साथ Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है. ऑनर मैजिक 5 Pro में 6.81 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.54:9 है. कलर ऑप्शन में Magic 5 Pro पांच कलर्स ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, मीडो ग्रीन, ऑरेंज और कोरल पर्पल में आता है. वहीं Magic 5 ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. इसके अलावा Honor Magic Vs सियान और ब्लैक कलर में आता है.

ऑनर मैजिक 5 Pro में 50MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 50MPका तीसरा कैमरा दिया गया है. ऑनर मैजिक 5 में 54MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 32MP का तीसरा कैमरा दिया गया है. ऑनर Magic Vs में 54MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 8MP का तीसरा कैमरा दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Honor Smartphone: MWC 2023 में लांच हुए ऑनर के 3 जबरदस्त स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स
Honor Magic 5

Honor Smartphone की क्या होगी कीमत

ऑनर मैजिक 5 की कीमत लगभग 78,800 रुपये है, जबकि ऑनर Magic 5 Pro के 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 1,05,100 रुपये है. Honor Magic Vs के 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 1,40,300 रुपये है. स्मार्टफोन की उपलब्धता को लेकर अभी तक किसी तारीख का खुलासा नहीं हुआ है.

Honor Smartphone: MWC 2023 में लांच हुए ऑनर के 3 जबरदस्त स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

जबरदस्त स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स

Honor Magic 5 फोन में 5,100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 6.73 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.54:9 है. यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करता है. इस फोन में Adreno 740 GPU के साथ Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Infinix Note 12 5G: बंपर धमाका! Flipkart पर मिल रहा इस फोन में पूरे 30% का डिस्काउंट, जानें कीमत

Tags

Share this story