Honor Tablet 9 Launched: 8300mAh बैटरी वाला Honor Tablet 9 लॉन्च, जानें इसमें क्या-कुछ है खास

 
Honor Tablet 9 Launched

Honor Tablet 9 Launched: ऑनर ने चीन में अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। ऑनर टैबलेट 9 ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MagicOS 7.1 के साथ आता है। Honor Tablet 9 में 12.1 इंच 2.5K रेजॉलूशन स्क्रीन, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 और 512 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए Honor टैबलेट में क्या-कुछ खास है? 


जानिए इस डिवाइस की कीमत व फीचर्स 

Honor Tablet 9 कीमतऑनर टैबलेट 9 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 18,500 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी मॉडल का दाम 1,699 युआन (करीब 20,500 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,999 युआन (करीब 23,500 रुपये) है। टॉप-एंड 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,199 युआन (करीब 26,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह टैबलेट व्हाइट, स्काई ब्लू और स्टारी स्काई ग्रे कलर वेरियंट में आता है।

WhatsApp Group Join Now

Honor Tablet 9 स्पेसिफिकेशन्स

ऑनर टैबलेट 9 में 12.1 इंच 2.5K रेजॉलूशन (1,600×2,560 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 249 पीपीआई और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88 प्रतिशत है। डिस्प्ले 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।


कैमरे की खासियत

 Honor Tablet 9 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इस टैब में मिलता है।कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑनर टैबलेट 9 में एक्सीलेरोमीटर और एम्बियंट लाइट सेंसर मिलते हैं। डिवाइस में दो माइक्रोफोन और 8 स्पीकर्स दिए गए हैं जो Honor के Histen साउंड इफेक्ट्स के साथ आते हैं।ऑनर टैबलेट 9 को पावर देने के लिए 8300mAh की बैटरी दी गई है जो 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैंटरी का डाइमेंशन 278.27×180.11×6.96mm और वजन 559 ग्राम है।

Tags

Share this story