Honor X50: 100 मेगापिक्सल कैमरे के साथ दस्तक देगा नया स्मार्टफोन, होगा बजट फ्रेंडली, जानें डिटेल्स

 
Honor X50: 100 मेगापिक्सल कैमरे के साथ दस्तक देगा नया स्मार्टफोन, होगा बजट फ्रेंडली, जानें डिटेल्स

Honor X50: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने पिछले साल Honor X40 को लॉन्च किया था, अब कंपनी नया स्मार्टफोन Honor X50 को जल्द ही बाजार में उतारने जा रही है. इस फोन को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा. इतना ही नहीं माना जा रहा है कि फोन में 100 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. इतना ही नहीं इसमें आपको कई एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी गई है.

Honor X50 Features

आपको बता दें कि Honor X50 में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC का प्रोसेसर दिया जा सकता है. साथ ही इसमें 5100 mAh की तगड़ी बैटरी भी दी जा सकती है. इसके साथ ही इसमें 16 GB का RAM और 512 GB का स्टोरेज भी देखने को मिल सकता है. साथ ही इसमें 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले और 2,652 x 1,200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिए जाने की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now

Honor X50 Camera

इस फोन के कैमरे की बात करें तो कंपनी इसमें 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया जा सकता है. साथ ही इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. ये 1080x2400 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसमें रियर के साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है. साथ ही इसमें 30 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है.

Honor X50 Price

फिलहाल कंपनी ने अपने इस नए फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 11 से 15 हजार रुपए तक की कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होगा. ऐसे में अगर भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हॉनर का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Honor 90 Lite 108MP कैमरे के साथ Realme को टक्कर देने आ रहा है ऑनर 90 लाइट, जानिए फ़ीचर्स

Tags

Share this story