Honor X50i: 100MP कैमरे वाला फोन चीन के बाजार में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

 
Honor X50i: 100MP कैमरे वाला फोन चीन के बाजार में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Honor X50i: चीन के मार्केट में ऑनर ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें 100MP कैमरा दिया हुआ है. साथ ही इसकी कीमत भी बहुत कम रखी है. इस फोन में 12GB RAM और 7GB तक वर्चुअल RAM दी गई है जो कि कुल मिलाकर 19GB RAM बनेगी. इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ऑनर एक्स50आई में Dimensity 6000 सीरीज प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है. यह फोन 100 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 256GB तक स्टोरेज से लैस है. Honor ने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन ऑनर X50i पेश कर दिया है. यह स्मार्टफोन मार्केट में ऑनर X40i के सक्सेसर के तौर पर आया है, जिसे बीते साल जुलाई में पेश किया गया था.

इस स्मार्टफोन में Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी से लैस जो कि 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Magic UI 6.1 पर काम करता है. ऑनर X50i में 6.73 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका फुल एचडी+ रेजोल्यूशन 2388 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.6% है.

WhatsApp Group Join Now

Honor X50i की क्या है कीमत

चीन में ऑनर X50i के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 Yuan (लगभग 17,889 रुपये) है. वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 Yuan (लगभग 20,276 रुपये) है. यह ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और पिंक जैसे कलर्स में उपलब्ध है. हालांकि ग्लोबल रिलीज के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

ऑनर स्मार्टफोन का कैसा है कैमरा

ऑनर X50i के रियर में 100MP का प्राइमेरी कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इस फोन की मोटाई 7.48mm और वजन 179 ग्राम है.

इसे भी पढ़ें: Vivo X90 Series: 120W फास्ट चार्जिंग वाला फोन इस दिन बाजार में करेगा एंट्री, जानें लांच डेट

Tags

Share this story