Google Play स्टोर में पेमेंट मेथड कैसे ऐड और एडिट करें, जानिए आसान सा तरीका

 
Google Play स्टोर में पेमेंट मेथड कैसे ऐड और एडिट करें, जानिए आसान सा तरीका

Google Play Store का इस्तेमाल तो सभी लोग करते हैं जो लोग एंड्रॉयड फोन चलाते हैं वो सभी Play Store का भी इस्तेमाल करते हैं क्योंकि Google Play से कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं यहाँ पर पेड और फ्री कई तरह के ऐप्स होते हैं फ्री ऐप को डाउनलोड करना बङा ही आसान है इसके लिए आपको Google Play Store में जाकर सर्च बार में ऐप का नाम टाइप करना है और फिर उसे वहां से डाउनलोड करना है लेकिन पेड ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको पैसे देने पङते है और पेमेंट आपको अपने Google Play Store से करना पड़ता है यह करने के लिए आपको पेमेंट मेथड भी ऐड करना पड़ता है जिससे गूगल को पेमेंट किया जा सके.

अगर आपको Google Play Store में कोई पेमेंट मेथड ऐड नहीं है या फिर पुराना पेमेंट मेथड हटाकर नया पेमेंट मेथड ऐड करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसका पूरा तरीका बताएंगे कि आप ये कैसे कर सकते हैं. Google काफी सारे पेमेंट मेथड को सपोर्ट करता है जैसे- UPI, डेबिट कार्ड और Net बैंकिंग आदि. इन पेमेंट मेथड के माध्यम से आप बङी ही आसानी से भुगतान कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये पूरा प्रोसेस कैसे होता है.

WhatsApp Group Join Now

Play Store में पेमेंट मेथड ऐड कैसे करें:

● Google Play Store में पेमेंट मेथड ऐड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Play Store ओपन करें. फिर ऊपर की तरफ राइट साइड में दिख रहे Profile ऑप्शन पर क्लिक करें.

● फिर आपको Payment and Subscription का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें. और फिर Payment Method के ऑप्शन पर क्लिक करें.

● फिर आपको Add Payment Method to your Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे यहाँ पर आप अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ऐड कर सकते हैं, Net Banking ऐड कर सकते हैं या फिर UPI ID ऐड कर सकते हैं.

● एक बार क्लिक करने के बाद आपसे जो भी जानकारी मांगी जा रही है उसे भर दे और फिर Save के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए. फिर आपका पेमेंट मेथड ऐड हो जाएगा.

पेमेंट मेथड एडिट कैसे करें:

● अगर आप अपने Google Play Store में पेमेंट मेथड एडिट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रोफाइल में जाकर Payment and Subscription के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Payment Method पर क्लिक करें.

● फिर नीचे स्क्रीन पर More का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें. फिर आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी और वहाँ पर साइन-इन करने के लिए कहेगा, वहाँ पर अपने Google Account से साइन-इन कर लीजिए.

● फिर Payment Method के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Edit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी नई जानकारी Update कर लीजिए.

इस तरह से आप बङी ही आसानी से अपने पेमेंट मेथड को एडिट कर सकते हैं और नया पेमेंट मेथड ऐड कर सकते हैं.

यह भी पढें: अब Whatsapp Call Recording होगी आसान, फॉलो करें इन स्टेप्स को

Tags

Share this story