How to hide WhatsApp profile Photo: सबको नहीं दिखाना चाहते हैं प्रोफाइल फोटो तो अपनाएं ये तरीका
May 8, 2021, 16:41 IST
आजकल हमारा मोबाइल नंबर ऑफिस से लेकर ई-कॉमर्स कंपनियों तक में रजिस्टर्ड होता है. ऐसे में कई अनजान लोगों तक हमारे मोबाइल नंबर की पहुंच रहती है. ऐसे में हमारी प्राइवेसी को बहुत खतरा है. इसकी वजह अनजान व्यक्ति आपका WhatsApp प्रोफाइल फोटो देख सकता है. ऐसे में आप व्हाटसअप पर प्रोफाइल फोटो कैसे हाइड करें आइए जानते हैं.
6 स्टेप्स अपनाएं
- अगर आप WhatsApp प्रोफाइल फोटो को हाइड करना चाहते हैं, तो सबसे पहले यूजर्स को WhatsApp ओपन करना होगा.
- इसके बाद यूजर को WhatsApp Settings पर विजिट करना होगा.
- फिर Account पर क्लिक करने के बाद Privacy बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद प्रोफाइल फोटो पर टैप करें
- WhatsApp की डिफॉल्ट सेटिंग में आपकी प्रोफाइल फोटो पर Everyone ऑप्शन दिखेगा. मतलब आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद सभी लोग आपकी प्रोफाइल फोटो देख सकेंगे.
- लेकिन अगर आप नहीं चाहते हैं कि सभी लोग आपकी प्रोफाइल फोटो देखें, तो इसके लिए आपको WhatsApp सेटिंग को My Contact में बदलना होगा. इसके बाद वही लोग आपकी प्रोफाइल फोटो देख पाएंगे, जिनका नंबर आपके फोन में सेव है.
- अगर आप चाहते हैं कि कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो न देखे, तो आपको No One ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। ऐसे में WhatsApp फोन इससे वॉट्सऐप पर सभी के लिए आपकी तस्वीर छिप जाएगी.
- एक बार जब आपकी प्रोफाइल फोटो छिप जाएगी, तो जो लोग आपको मैसेज भेज रहे हैं उन्हें डीपी में ग्रे कलर का फोटो दिखेगा.
यह भी पढ़ें : Whatsapp Trick -इस ट्रिक को अपनाकर ब्लॉक पर्सन को भी कर पाएंगे मैसेज