WhatsApp Web से लॉग आउट कैसे करें? जानिए पूरा प्रोसेस

 
WhatsApp Web से लॉग आउट कैसे करें? जानिए पूरा प्रोसेस

WhatsApp Web का इस्तेमाल तेजी से बढ रहा है क्योंकि अब ज्यादातर लोग अपने लैपटॉप और कम्प्यूटर पर WhatsApp Web का इस्तेमाल करने लगे हैं. इसके आने से काफी फायदा भी हुआ है क्योंकि पहले हम सिर्फ WhatsApp को स्मार्टफोन पर ही इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन अब इसको सभी डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं. WhatsApp Web में वो सभी फीचर्स मिलते हैं जो ऐप में मिलते हैं इसमें आप फोटो, वीडियो, टेकस्ट मैसेज और फाइल बङी आसानी से भेज सकते हैं. लेकिन WhatsApp Web से वॉयस और वीडियो कॉल नहीं किया जा सकता है. बाकि इसमें ऐप वाले सभी फीचर्स मिलते हैं और Whatsapp समय-समय पर अपडेट्स भी लाता रहता है.

WhatsApp Web का ज्यादातर इस्तेमाल जरूरी डेटा के लिए होता है. कभी-कभी WhatsApp पर कोई ऐसी फाइल या फोटो आती है जो हमें अपने कम्प्यूटर में चाहिए होती है लेकिन फाइल ट्रांसफर के लिए हमें फोन को डेटा केबल के जरिए कनेक्ट करना पङता है बार-बार ऐसा करना काफी मुश्किल होता है. इसलिए अब ज्यादातर लोग WhatsApp Web का ही इस्तेमाल करते हैं ताकि फाइल सीधे कम्प्यूटर में आ जाये.

WhatsApp Group Join Now

ज्यादातर लोग WhatsApp Web पर लॉगिन तो कर लेते हैं लेकिन लॉग आउट करना नहीं जानते हैं. इसलिए आज हम आपको ऐसे तरीक़े बताएंगे जिनकी मदद से आप बङी ही आसानी से लॉग आउट कर सकते हैं. इसको आप कम्प्यूटर या स्मार्टफोन दोनों से ही लॉग आउट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि यह कैसे होता है.

WhatsApp Web में ऐसे करें लॉग आउट:

● WhatsApp Web से लॉग आउट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर पर WhatsApp Web में जाना है वहां आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में तीन डॉट्स दिखेंगे, उन पर क्लिक करें.

● फिर आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे, उनमें सबसे लास्ट Log Out का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दीजिए. फिर आप WhatsApp Web से लॉग आउट हो जाएंगे.

फोन से ऐसे करें लॉग आउट:

● अगर आप चाहें तो आप अपने स्मार्टफोन से भी WhatsApp Web से लॉग आउट कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में Whatsapp ऐप ओपन करें.

● ऐप में जाने के बाद आपको राइट साइड में तीन डॉट्स दिखेंगे, उन पर क्लिक करें. फिर आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे, आपको Linked के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

● फिर आपको ग्रीन कलर में Link A Device लिखा हुआ दिखेगा, वहां पर आपको यह भी दिखेगा कि किस विंडो पर अभी आपके अकाउंट से WhatsApp Web लॉगिन है.

● जिस भी विंडो पर लॉगिन है उस पर क्लिक करें. फिर आपके सामने Log Out का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक कर दीजिए. फिर आप WhatsApp Web से लॉग आउट हो जाएंगे.
इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप बङी ही आसानी से WhatsApp Web में से लॉग आउट कर सकते हैं. आप अपने कम्प्यूटर और स्मार्टफोन दोनों से ही कर सकते हैं.

यह भी पढें: Facebook में है ये कमाल का फीचर, क्या आप जानते हैं इस सीक्रेट फीचर के बारे में

Tags

Share this story