How to make cooler at home : अब घर पर बनाएं अपना Cooler, गर्मी से देगा राहत, AC भी इसके सामने बेअसर

 
How to make cooler at home : अब घर पर बनाएं अपना Cooler, गर्मी से देगा राहत, AC भी इसके सामने बेअसर

How to make cooler at home : गर्मी का मौसम अपनी दस्तक दे चुका है. हर दिन तापमान बढ़ता जा रहा है तो ऐसे में आम लोग गर्मी की तपिश से बचने के लिए तरह-तरह उपाय तलाश रहे हैं. बहुत से लोग महंगे बिल वाला एयर कंडीशनर अफोर्ड कर लेते हैं जिससे बेशक उन्हें गर्मी से राहत मिलती है लेकिन एक साधारण परिवार वाले लोगों के लिए खुद का एयर कंडीशनर लेना दूर की कौड़ी ही रह जाती है.

ऐसे में वह अपने बजट को देखते हुए वह कूलर खरीदने की सोचते है लेकिन आज इस लेख में हम आपको बताएंगे ऐसा तरीका जिसकी मदद से अब घर ही आप अपना cooler बना पाएंगे और विश्वास करें कि इसके सामने AC भी बेअसर हो जाएगा. बस थोड़ी सी क्रिएटिविटी और इलेक्ट्रिकल स्किल्स और आपका काम हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

किन चीज़ों की आवश्यकता होगी ?

एक फैन, बर्फ, एक कंटेनर (आइस बॉक्स हो तो बेहतर) और आउटलेट पाइप. बता दें कि यह एक कूल बॉक्स एयर कंडीशनर है.

ऐसे बनाएं अपना Cooler

How to make cooler at home : यह एक स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस है जिसको फॉलो करते हुए आप आसानी से घर में अपना कूलर तैयार कर सकते हैं. आइए नजर डालते हैं इन स्टेप्स पर.........

-सर्वप्रथम आपको कूल बॉक्स लेना होगा. इसमें ऊपर की तरह दो होल करने होंगे. ये छेद या होल पाइप और फैन का माप लेकर ही करना है.

-एक होल में फैन को फिट करना है और दूसरे में पाइप को फिट करना है.

-जब ये छेद अच्छे से हो जाएं तो आपको पीछे वाले हिस्से में फैन को फिट कर देना है. आगे वाले छेद में पाइप को फिट करना है.

-आपको फिर उस आइस बॉक्स में आपको आइस का एक काफी बड़ा टुकड़ा डालना होगा.

- इसके बाद आपको आइस बॉक्स को क्लोज कर देना है और फैन को ऑन करना है.
आप जैसे ही फैन को ऑन करेंगे आपको एसी जैसी ठंडी-ठंडी हवा पाइप के जरिए मिलनी शुरू हो जाएगी.

-अब अगर खर्च की बात करें तो इसके लिए आपको 1,000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक खर्च करने होंगे. विशेष बात यह कि इतनी कीमत में तो कूलर भी नहीं मिलता और आपको ठंडी हवा देने वाला कूलर मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं Whatsapp के इन टॉप 4 फीचर्स के बारे में, देखिए इन कामाल के फीचर्स से आप भी कर सकते हैं बहुत कुछ

Tags

Share this story