Gmail ऐप से Google Meet टैब को हमेशा के लिए कैसे हटाएं, जानिए पूरा प्रोसेस

 
Gmail ऐप से Google Meet टैब को हमेशा के लिए कैसे हटाएं, जानिए पूरा प्रोसेस

Google के प्रसिद्ध ऐप Gmail को काफी लोग इस्तेमाल करते हैं और पसंद भी करते हैं. Gmail में हाल ही में Meet का नया टैब ऐड हुआ है लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो Google Meet को Gmail में नहीं देखना चाहते, बल्कि वो Meet टैब को अलग देखना चाहते हैं. बता दें कि Google ने कुछ समय पहले ही Gmail को Google वर्कप्लेस में जोड़ा था. इसमें सभी यूजर्स के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी किए थे. इनमें से एक है Gmail में Meet टैब को ऐड करना, ये बदलाव Android, IOS और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए किया था. इस बदलाव के कई फायदे भी है लेकिन कुछ यूजर्स को ये बदलाव ठीक नहीं लगता, वो अपने Gmail में सिर्फ ईमेल देखना चाहते हैं. वैसे बता दें कि Meet टैब की मदद से आप किसी मीटिंग में जुङ सकते या फिर आप नई मीटिंग भी शुरू कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Meet टैब को डिसेबल कर सकते हैं और इस परेशानी से कैसे छुटकारा पा सकते हैं.

डेस्कटॉप में Google Meet Tab को डिसेबल कैसे करें:

● अगर आप डेस्कटॉप यूजर है तो आप सबसे पहले अपने डेस्कटॉप पर Gmail को ओपन करें और फिर ऊपर की तरफ राइट साइड में आपको तीन लाइन का आइकॉन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

● फिर आप मैन्यू को स्क्रोल करें, वहाँ पर आपको एक Settings का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें. फिर अपना वो अकाउंट चुनें, जिसमें आप Google Meet Tab को डिसेबल करना चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now

● फिर आपको General Section में जाना है और वहाँ पर आपको Meet Tab को इनेबल और डिसेबल करने का ऑप्शन दिखेगा.

● अगर आप Google Meet को डिसेबल करना चाहते हैं तो Turn-Off टॉगल को इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप 'Show The Meet Tab for Video Calling' ऑप्शन पर Uncheck कर दीजिए. इससे आपके Gmail में से Meet Tab डिसेबल हो जाएगा.

Android और IOS यूजर्स Google Meet Tab को कैसे डिसेबल करें:

● Android और IOS में Google Meet Tab को डिसेबल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Gmail ऐप ओपन करें, फिर ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में तीन लाइन वाला हैमबर्गर दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

● फिर स्क्रीन को नीचे स्क्रोल करें, नीचे आपको Settings का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. फिर आप उस Gmail अकाउंट को चुनें जिसमें आप Google Meet Tab डिसेबल करना चाहते हैं.

● फिर आपको तब तक नीचे स्क्रोल करना है जब तक Meet कैटेगरी का ऑप्शन ना आए, फिर आपको 'Show The Meet Tab for Video Calling' का ऑप्शन दिखेगा उसको Uncheck कर दीजिए. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Gmail में से Google Meet टैब को हमेशा के लिए डिसेबल कर सकते हैं.

यह भी पढें: BSNL का धांसू प्लान! 6 माह तक रोज़ाना 3 जीबी डेटा सहित मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

Tags

Share this story