Whatsapp पर डिलीट किए हुए मैसेज को कैसे पढें? जानिए यह आसान तरीका
Whatsapp एक ऐसा मैसेजिंग ऐप है जो भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है. दुनियाभर में इस सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल किया जाता है. Whatsapp अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नये-नये फीचर्स लाता रहता है जिससे यूजर्स को ऐप इस्तेमाल करने में मजा भी आता रहे और Privacy भी बनी रहे. वैसे तो Whatsapp में बहुत सारे फीचर मौजूद है और समय-समय पर नये फीचर भी आते रहते हैं लेकिन अभी ऐसा कोई फीचर नहीं है जिससे हम डिलीट किए हुए मैसेज को दोबारा से पढ सकें.
कभी-कभी कोई व्यक्ति हमें मैसेज भेजता है और कुछ देर बाद उस मैसेज को डिलीट कर देता है तो हम दुविधा में पङ जाते हैं कि सामने वाले ने क्या भेजा होगा. आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे, जिससे आप डिलीट किए गए मैसेज को फिर पढ सकते हैं.
वैसे Whatsapp पर डिलीट किए गए मैसेज को दुबारा पढने के लिए अधिकारिक फीचर तो फिलहाल नहीं है लेकिन आप 'थर्ड पार्टी ऐप' की मदद से डिलीट किए गए मैसेज को फिर से पढ सकते हैं. हमने यहाँ आपको कुछ आसान से टिप्स बताएं है जिनकी मदद से आप Whatsapp पर डिलीट किए गए मैसेज को फिर से पढ सकते हैं.
Whatsapp पर डिलीट किए गए मैसेज को कैसे पढें:
● डिलीट मैसेज को फिर से पढने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store में जाना है और फिर Notisve ऐप को डाउनलोड करना है.
● यह ऐप Install होने के बाद, फिर आपको इस ऐप को ओपन करना है. ऐप में जाते ही यह आपसे फोटो, मीडिया और फाइल को एक्सेस करने की अनुमति मांगेगा, आपको यह सब अनुमति देनी है.
● फिर आपको ऐप में Auto Start का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके उसे ऑन करना है. यह फीचर ऑन करने के बाद Notisve ऐप आपको मिलने वाले सभी नोटिफिकेशन और मैसेज को ट्रैक करता रहेगा. फिर अगर सामने वाला भेजे गए मैसेज को डिलीट भी कर देता है तो इस ऐप में वो मैसेज आप पढ सकते हैं.
● Notisve ऐप आपके Whatsapp मैसेज को अपने पास सेव कर लेता है जिससे आप जब चाहें उस मैसेज को पढ सकते हैं जिसको भेजने वाले ने डिलीट कर दिया है. इस ऐप में आप नोटिफिकेशन को भी फिर से पढ सकते हैं जो गलती से डिलीट हो गए हैं.
इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप बङी आसानी से अपने डिलीट मैसेज को फिर से पढ सकते हैं. लेकिन बता दें कि यह कोई अधिकारिक फीचर नहीं है. Notisve एक थर्ड पार्टी ऐप है जो डिलीट मैसेज को पढने में मदद करता है.
यह भी पढें: Xiaomi ने लॉन्च किया अपना पहला अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरे वाला Mi Mix 4 स्मार्टफोन, जानें कीमत और फ़ीचर्स